Rajasthan News: कांग्रेस के नए PCC चीफ सचिन पायलट के आगे टिक पाएंगे ये नाम!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646515

Rajasthan News: कांग्रेस के नए PCC चीफ सचिन पायलट के आगे टिक पाएंगे ये नाम!

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति करेगी. नए PCC चीफ के लिए इन नामों पर गंभीरता से मंथन हो रहा है. अब देखना होगा कि सचिन पायलट के आगे ये नाम टिक पाएंगे. 

 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जल्द संगठन विस्तार करने के साथ ही नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति करेगी. कांग्रेस आलाकमान को ऐसे प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के साथ ही पार्टी की गुटबाजियों को खत्म कर सकें.  

राजस्थान में कांग्रेस ने अब संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने के लिए अपने संगठन की कार्य प्रणाली में भी बदलाव किया है. भाजपा की तरह पार्टी अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को स्थायित्व का बोध करा रही है यानी कार्यकर्ता हर दिन सक्रिय रहे. चाहे किसी भी दिन चुनाव हो जाएं, वह उसके लिए तैयार रहें. पार्टी ने इसके लिए एक डिजिटल फॉर्म बनाया है. इसमें बूथ तक के कार्यकर्ता की जानकारी मंडल अध्यक्ष से मंगवाई गई है. यह काम 80 फीसदी तक पूरा भी हो चुका है. 

राजस्थान में पार्टी इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ले रही है. यदि यहां यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे देश में इसे लागू किया जा सकता है. पार्टी के 2200 मंडल अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है. एक-एक मंडल को 15 से 20 बूथ की जिम्मेदारी दी गई है. 

अलबत्ता कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि राजस्थान में ऐसा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए जो पार्टी का ये प्रयोग तो सफल बनाएं ही. इसके इतर पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह पैदा करे ताकि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव से पहले पूरे सूबे में अपनी मजबूत स्थिति सुनिश्चित करें. 

लिहाजा कांग्रेस पार्टी ने युवा और मेहनतकश नेताओं की स्क्रूटनी का काम शुरू कर दिया है ताकि जो भी पीसीसी चीफ बनें वो न सिर्फ सरकार बनवाने में कामयाब हो सके बल्कि प्रदेश में एक मजबूत लीडरशिप तैयार कर सकें. 

गौरतलब है कि सूबे की भजनलाल सरकार के खिलाफ विपक्ष की भूमिका में बैठी कांग्रेस ने अब तक कोई ठोस प्रदर्शन या आंदोलन करने में सफलता हासिल नहीं की है. ऐसे में नए पीसीसी चीफ का चयन संगठनात्मक कौशल के साथ ही उसके जनाधार और नेतृत्व क्षमता पर भी निर्भर करेगा.

नए PCC चीफ के लिए इन नामों पर गंभीरता से हो रहा मंथन

1. सचिन पायलट
राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल चुके और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट को अगले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान एक बार फिर पीसीसी चीफ बनाकर राजस्थान संगठन की 
अहम कमान सौंप सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी लोकप्रियता, सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को पीसीसी अध्यक्ष बनाने का बड़ा आधार माना जा रहा है. 

2. रघु शर्मा 
पिछली अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा को भी पीसीसी चीफ बनाया जा सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ब्राह्मण तबके से आते हैं. ऐसे में रघु शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उनकी काट के तौर पर खड़ा किया जा सकता है. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रघु शर्मा के मधुर संबंध उनकी दावेदारी को मजबूत करते हैं. 

3. हरीश चौधरी 
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व में सत्ता और संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभा चुके हरीश चौधरी का नाम भी प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है. गोविंद डोटासरा को हटाने के बाद उन्हीं के समाज से ताल्लुक रखने वाले हरीश चौधरी पर आलाकमान दांव खेल सकता है. हालांकि पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हरीश चौधरी के नाम पर असहमति जता सकते हैं. 

4. मुरारी लाल मीणा
दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा को पीसीसी चीफ बनाकर कांग्रेस पार्टी आदिवासी तबके को साधने की कोशिश करने के साथ ही पूर्वी राजस्थान अंचल में मैसेज देने का प्रयास कर सकती है. 

5. धीरज गुर्जर
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के बेहद विश्वस्त माने जाने वाले धीरज गुर्जर पर भी पार्टी दांव खेल सकती है. धीरज गुर्जर को अध्यक्ष बनाकर गुर्जर लीडरशिप में एक विकल्प के तौर पर पनपाने के प्रयास के रूप में इसे सीखा जा सकता है लेकिन पार्टी से जुड़े सूत्रों का मानना है कि ये फैसला लेने से पहले पार्टी सचिन पायलट से जरूर बातचीत करेगी.

लिहाजा कांग्रेस पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने से पहले सोशल इंजीनियरिंग और सियासी समीकरणों के गुणा भाग बैठाने पर भी प्रमुखता से फोकस कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी ऐसे चेहरे पर विचार कर रही है, जिसकी नियुक्ति के बाद पार्टी में बगावती सुरों को थामा जाए और एकजुटता के साथ पार्टी आगे बढ़े. 

Trending news