Beawar Crime News: राजस्थान के ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र में फौजी दामाद के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मामले में जांच जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र के रामा ठाकुर का बाडिया निवासी नायब सूबेदार के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल फौजी को उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार जारी है. पुलिस ने फौजी की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रामा ठाकुर का बाडिय़ा निवासी नायब सूबेदार पूरण पुत्र शमशेर काठात वर्तमान में सेना की बीकानेर यूनिट में पदस्थापित है. बताया जा रहा है कि पूरण काठात अभी हाल ही में अवकाश पर घर आया हुआ है. पूरणसिंह के अनुसार, वह गुरूवार शाम को रांडमारी अहमद नगर निवासी अपनी बुआ बदामी देवी से मिलने जा रहा था. पूरणसिंह ने बताया कि रास्ते में उसका ससुराल पड़ता है, वहां पर साले गुाब, नबाब, सिकंदर तथा मुबारक अली आदि ने उसे देख लिया. बुआ से मिलने के बाद पूरण जब वापस अपने गांव लौट रहा था, तो इस दौरान इन्हीं लोगों ने उसका रास्ता रोककर लाठी, सरियों तथा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपियों ने पूरण को एक कार में डालकर सुनसान जगह पर ले गए तथा मुंह में कपड़ा ठूंस कर लाठियों से मारपीट करते हुए गला भी दबा दिया.
पूरण र्सिह का आरोप है कि आरोपी उसे मार देना चाहते थे, लेकिन एक अन्य व्यक्ति द्वारा बीच बचाव करने पर वे लोग उसे गंभीर हालत में छोड़कर चले गए. इसके बाद सदर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने पूरण को उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टर- दीलिप चौहान
ये भी पढ़ें- भजन संध्या में खुलेआम परोसी गई फूहड़ता! अब जमकर वायरल हो रहा वीडियो
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!