Rajasthan News: राजस्थान के CRPF जवान ने अपने ही 10 साथियों पर ही चला दी गोली, फिर खुद...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646673

Rajasthan News: राजस्थान के CRPF जवान ने अपने ही 10 साथियों पर ही चला दी गोली, फिर खुद...

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पिलानी तहसील के बिगोदना गांव का रहने वाले CRPF जवान ने मणिपुर में अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. हालांकि, अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Symbolic Image

Rajasthan News: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में गुरुवार रात CRPF के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. लामसेल स्थित CRPF कैंप में रात 8:20 बजे हुई इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 जवान घायल हो गए. इसके बाद फायरिंग करने वाले जवान ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. उसने अपनी सर्विस राइफल से गोलीबारी की. 

बताया जा रहा है कि इस हमले में CRPF सब इंस्पेक्टर तिलक राज और कॉन्स्टेबल राजीव रंजन की मौत हो गई. वहीं, घायल जवानों को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है.

बिगोदना पंचायत समिति के सदस्य राजकुमार फौजी को गुरुवार रात 11:15 बजे फोन पर सूचना मिली कि मणिपुर में तैनात संजय कुमार मेघवाल और अन्य जवानों को गोली लगी है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद राजकुमार फौजी तुरंत संजय के घर पहुंचे और वहां संजय के भतीजे अनिल कुमार की CRPF कैंप में मौजूद जवानों से बात करवाई. वहीं, पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि पिलानी थाना क्षेत्र के बिगोदना गांव के एक सीआरपीएफ जवान, जो मणिपुर में तैनात था, का निधन हो गया है. 

बता दें कि जवान की पहचान हेड कांस्टेबल संजय कुमार मेघवाल के रूप में हुई है, जो राजस्थान के झुंझुनू जिले की पिलानी तहसील के बिगोदना गांव का रहने वाला था. संजय CRPF की 120 वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था और मूल रूप से मेघालय में तैनात था. पांच दिन पहले ही उसे मणिपुर भेजा गया था. 2003 में CRPF में भर्ती हुए संजय के परिवार में उनकी पत्नी अनीता, बेटी एकता (14) और बेटा अमित (9) हैं.

घटना के कारणों की जांच जारी है, जबकि CRPF की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. संजय का पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए उनके पैतृक गांव बिगोदना लाया जाएगा, जहां शनिवार सुबह 11 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के स्कूलों से क्यों गायब हो रही है उर्दू ? जानिए बड़ी वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news