Rajasthan News: बाबा, रोहन को मेरी जिंदगी में वापस भेज दो..., Valentine Day पर युवती ने खाटू श्याम जी को लिखी चिट्ठी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646647

Rajasthan News: बाबा, रोहन को मेरी जिंदगी में वापस भेज दो..., Valentine Day पर युवती ने खाटू श्याम जी को लिखी चिट्ठी

Rajasthan News: सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. इस दौरान कई प्रेमी जोड़े भी पहुंचे. वहीं, कुछ लोगों ने अपना अधूरा प्यार पाने के लिए बाबा श्याम को लव लेटर भी लिखा.

 

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में आज शुक्रवार को वेलेंटाइन डे पर श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ी. प्रेमी जोड़ों के साथ-साथ बाबा के भक्त भी बाबा श्याम को गुलाब के फूल भेंट करने के लिए श्याम दरबार में पहुंचे. कई श्याम प्रेमी ऐसे भी थे जो अपने प्रेम को पाने के लिए प्रेम-पत्र लिखकर प्रेम को साफ बनाने की कामनाएं की.

इसी बीच खाटूश्यामजी में आई एक युवती ने प्रेम-पत्र लिखकर अपना प्यार पाने की इच्छा की और मानो कामना पूरी की बाबा के दरबार में अर्जी लगाई. युवती ने पत्र में लिखा ''बाबा मैं रोहन को अपनी जिंदगी में वापस चाहती हूं. अगर वह मेरे लिए सही है, तो उसको मेरी जिंदगी में वापस भेज देना. मैं चाहती हूं, जिससे मेरी मंगनी हुई है उसी से मेरी शादी हो, मैं उसे खोना नहीं चाहती. पर बाबा उसे मैं समझ नहीं पा रही, शायद वह मुझे समझे. आप सब जानते हो न ठाकुर जी, सब कुछ ठीक कर दो और मेरी उससे शादी हो जाए. चिट्ठी में प्रेमिका ने अपना नाम नहीं लिखा. युवती द्वारा खाटूश्याम के दरबार में कामना पूरी करने के लिए चढ़ाई गई चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वैलेंटाइन डे पर आज बाबा श्याम का फूलो से मनमोहन श्रृंगार किया गया. श्याम बाबा को पीले, लाल, नीले, नारंगी व गुलाबी सहित रंगदार व खुशबूदार फूलों से सजाया गया. इसके अलावा हमेशा की तरह भी रत्न से जड़ा हुआ सोने का मुकुट बाबा श्याम को पहनाया गया. वैलेंटाइन डे पर बाबा का किया गया श्रृंगार भक्तों ने दर्शन किए, तो इत्र की सुगंध से श्याम दरबार महका.

ये भी पढ़ें- Valentine Day पर फौजी दामाद को उठाकर ले गए ससुराल वाले, फिर मुंह में कपड़ा ठूंस... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news