Rajasthan Crime News: जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक अध्यापिका से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. अध्यापिका ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक अध्यापिका से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. 4 फरवरी को विद्यालय में अवकाश होने से अध्यापिका सोनू के अकेली थी. इसी दौरान बाबूलाल गुर्जर, सुरज्ञान गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, और रतन कुमावत ने विद्यालय के गेट पर गाड़ी रोककर गाली-गलौज की और अंदर घुस आए. रुडाराम गुर्जर ने सोनू और उनके पति पर लकड़ी के डंडे से कई बार वार किए, अभद्र गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी.
अध्यापिका सोनू ने आरोप लगाया कि रुडाराम ने धमकी देते हुए कहा कि उसने पहले भी प्रभात गुर्जर के पूरे परिवार, जिसमें महिलाएं, बच्चे, और बुजुर्ग शामिल थे, को लोहे और लकड़ी के डंडों से पिटवाया था, इसलिए वह उन्हें भी मच्छर की तरह मसल देगा. इससे पहले भी ये लोग चलती क्लास के दौरान छात्रों के सामने गाली-गलौज और उत्पात मचाते रहे हैं. सोनू ने कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
अध्यापिका ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. सोनू का आरोप है कि पुलिस रसूखदारों के आगे नतमस्तक है और कार्रवाई के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी अन्य व्यक्तियों से मारपीट कर चुके हैं और अब उनके परिवार सहित उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
हरमाड़ा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि जब एफआईआर ही दर्ज नहीं की गई, तो कार्रवाई कैसे होगी. अध्यापिका सोनू प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हैं.
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- Valentine Day पर फौजी दामाद को उठाकर ले गए ससुराल वाले, फिर मुंह में कपड़ा ठूंस...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!