Rajasthan News: हवाई यात्रा के मामले में राजस्थान देश में 11वां सबसे अधिक हवाई यात्रियों वाला राज्य बन गया है. राजस्थान से इस वित्त वर्ष में अब तक 64 लाख से अधिक हवाई यात्रियों ने यात्रा की है. राजस्थान इस सूची में देश में 11वें नंबर पर है. इस मामले में राजस्थान अपने पड़ोसी राज्य गुजरात, उत्तर प्रदेश की तुलना में कहीं पीछे है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान से वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 64 लाख 33 हजार हवाई यात्रियों ने यात्रा की है. राजस्थान हवाई यात्रा के मामले में देश में 11वें नंबर पर है. देश के सर्वाधिक हवाई यात्रा करने वालों की सूची में राजस्थान पीछे है. दरअसल, राजस्थान में हवाई नेटवर्क को बेहतर करने पर बहुत अधिक कार्य नहीं हो रहा है. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान से कहीं छोटे राज्य गुजरात में राजस्थान की तुलना में दोगुने से भी अधिक एयरपोर्ट संचालित हैं. गुजरात में वर्तमान में 13 एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित हो रही हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश से 10 एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित हैं, जबकि राजस्थान में महज 6 एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन हो रहा है. गर्मियों के दौरान जैसलमेर और बीकानेर से भी फ्लाइट संचालन लगभग बंद हो जाता है. ऐसे में राज्य के मात्र 4 एयरपोर्ट से ही फ्लाइट संचालित होती हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान में सर्वाधिक फ्लाइट संचालन जयपुर एयरपोर्ट से होता है. इसके अलावा उदयपुर, जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से नियमित फ्लाइट चलती हैं, जबकि जैसलमेर और बीकानेर से सर्दियों के दौरान अधिक फ्लाइट संचालन होता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक हवाई यात्रा के मामले में राजस्थान देश में 11वें स्थान पर रहा है.
अप्रैल से दिसंबर 2024 तक कितना यात्रीभार
राज्य | हवाई यात्री |
दिल्ली | 5.86 करोड़ |
महाराष्ट्र | 5.26 करोड़ |
कर्नाटक | 3.36 करोड़ |
तमिलनाडु | 2.17 करोड़ |
तेलंगाना | 2.14 करोड़ |
पश्चिम बंगाल | 1.89 करोड़ |
केरल | 1.58 करोड़ |
गुजरात | 1.30 करोड़ |
उत्तर प्रदेश | 98.78 लाख |
गोवा | 86.48 लाख |
राजस्थान | 64.33 लाख |
राजस्थान के किस एयरपोर्ट से कितने यात्री
जयपुर एयरपोर्ट से 43.93 लाख यात्री, उदयपुर एयरपोर्ट से 11.70 लाख यात्री, जोधपुर एयरपोर्ट से 7.43 लाख यात्री, जैसलमेर एयरपोर्ट से 60567 यात्री, किशनगढ़ एयरपोर्ट से 58045 यात्री, बीकानेर एयरपोर्ट से 7086 यात्री, कोटा से मात्र 195 यात्री .
हालांकि, इस मामले में राजस्थान पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड की तुलना में कहीं आगे है. मध्यप्रदेश में राजस्थान की तुलना में भी कम महज 5 एयरपोर्ट संचालित हैं. राजस्थान में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से कोटा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कवायद जारी है. ऐसे में यदि कोटा से फ्लाइट संचालन शुरू होता है, तो यहां से एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. इसके अलावा राज्य के श्रीगंगानगर, सिरोही, भरतपुर, चूरू आदि जगहों पर भी एयरपोर्ट विकसित किए जाने चाहिए, जिससे न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा, स्थानीय यात्रियों को भी हवाई यात्रा के विकल्प मिल सकेंगे.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- भजन संध्या में खुलेआम परोसी गई फूहड़ता! अब जमकर वायरल हो रहा वीडियो
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!