Jodhpur News: पश्चिम राजस्थान के शराब माफिया प्रकाश सेखानी को कर्नाटक के सिरसा से पकड़ा, जो इतना स्कॉर्पियो से इतना प्यार है कि उसको स्कॉर्पियो प्रेमी का नाम दिया जा रहा है. ये तस्कर कई हत्या कर चुका है.
Trending Photos
Jodhpur News: यह कहानी एक ऐसे शख्स की जो महज 20 साल की उम्र से ही शराब के कारोबार से जुड़ने के साथ ही पश्चिम राजस्थान में शराब माफिया बनने के लिए आगे बढ़ने लगा था लेकिन उसकी मंजिल जेल की सलाखें होगी यह नहीं सोचा.
जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक अपराधी प्रकाश सेखानी को कर्नाटक के सिरसा से पकड़ा है. जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकाश सेखानी हत्या के आरोप में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा है.
प्रकाश सेखानी को गिरफ्तार करने के लिए रेंज की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन प्राणिहन्ता चलाया. प्रकाश सेखानी शराब के व्यवसाय में आगे बढ़ने लगा था, जिसको लेकर शराब के अन्य व्यापारियों से उसकी दुश्मनी होने लगी थी.
ऐसे में सांचौर का लक्ष्मण देवासी भी शराब व्यापारी था. प्रकाश ने लक्ष्मण को ठिकाने लगाने के लिए पूरा षडयंत्र रचा. प्रकाश सेखानी विष्णु के साथ यमुनानगर हरियाणा से शॉर्प शूटर लेकर आया था. तीन शॉर्प शूटर साहिल अल्वी, नवीन गांधी और राजन मेहरा तीनों को हरियाणा से सांचौर अपनी स्कार्पियों में लेकर आए.
तीनों ही शूटर ने मिलकर लक्ष्मण देवासी की 07 अगस्त 2023 को हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों शूटर भागने के दौरान दो ने मिलकर एक शूटर राजन मेहता की हत्या कर दी. प्रकाश पर आरोप है कि उसने सुपारी देकर लक्ष्मण देवासी की हत्या करवा दी थी.
ऐसे में दस से अधिक मुकदमों का आरोपी प्रकाश पुलिस की गिरफ्त से दूर था. तत्कालीन पाली रेंज का बड़ा अपराधी बन गया. पुलिस ने पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया. साइक्लोनर टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सफलताओं की 75वीं सफलता हासिल की है.
इस सफलता पर प्लेटिनम जुबली मनाते हुए रेज आईजी ने कहा कि 75वीं सफलता के रूप में ऑपरेशन प्राणिहन्ता चलकर 50000 के इनामी प्रकाश सेखाणी को गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी का मुख्य सरगना है. हत्या, धोखाधड़ी इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. शराब तस्करी का भी सूत्रधार रहा है, इसको कर्नाटक के सिरसा कस्बे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
वहीं, रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि इस अपराधी को स्कॉर्पियो से बड़ा प्रेम रहा है. यह स्कॉर्पियो के माध्यम से ही शराब की तस्करी करता था. इसके अलावा स्कॉर्पियो से ही पूरे देश का भ्रमण किया.
विभिन्न जगहों पर मंदिरों में परिक्रमा की और स्कॉर्पियो से ही सूत्रों को लाने का काम करता था, अंत में पकड़ा गया तब भी इसने कहा कि मुझे स्कॉर्पियो के साथ ही ले चले क्योंकि मेरा स्कॉर्पियो छूट नहीं रहा है और इसी वजह से इसे स्कॉर्पियो के साथ ही लेकर आए और गिरफ्तार किया. यही इसका स्कॉर्पियो प्रेम रहा है.