Alwar News: बालिका गृह में बच्ची की मौत पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और दो सदस्यों को पद से हटाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646740

Alwar News: बालिका गृह में बच्ची की मौत पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और दो सदस्यों को पद से हटाया

Girl Death in Alwar Girls Home: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित बालिका गृह में एक बच्ची की मौत मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में स्थित आरती बालिका गृह में 12 वर्षीय प्रियंका की मौत हो गई थी. मामले में जांच के बाद यह पाया गया कि बच्ची की मौत में इलाज में कोताही की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
 

Alwar News: बालिका गृह में बच्ची की मौत पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और दो सदस्यों को पद से हटाया
Girl Death in Alwar Girls Home:  राजस्थान के अलवर शहर में एक दुखद घटना घटी, जहां आरती बालिका गृह में एक 12 वर्षीय लड़की की इलाज के अभाव में मौत हो गई. इस मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अलवर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और दो सदस्यों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया.
 
 

 
 
दो साल पहले, अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने एक बच्ची को लावारिश स्थिति में काला कुआं इलाके में घूमते हुए पाया था. चाइल्डलाइन की सिफारिश पर, बच्ची की कस्टडी आरती बालिका गृह को दी गई थी. वहीं पर वह पिछले दो साल से हंसी-खुशी रह रही थी. लेकिन 31 जनवरी को उसकी तबीयत खराब हुई और उसे अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच के बाद उसे ब्रेन टीबी की पुष्टि हुई और उसके बाद उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था.
 
आरती बालिका गृह के संचालक चेतराम सैनी ने बताया कि पिछले 4 साल से अनुदान नहीं मिलने के कारण संस्थान में कई दिक्कतें आ रही थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने बाल कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रविकांत को कई बार चिट्ठी लिखी और फोन पर भी बात की, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इस वजह से संस्थान में इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाई और बच्ची प्रियंका की मौत हो गई. उसका शव 3 दिन तक मोर्चरी में रखा रहा.
 

 
 
बालिका की मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी गंभीरता से कार्रवाई करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा और सदस्य भूपेंद्र सैनी और सुरज्ञान सिंह का मनोनयन रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की गई है. इससे पहले, राजेश शर्मा को अध्यक्ष पद पर और भूपेंद्र सैनी और सुरज्ञान सिंह जाट को सदस्य के रूप में 3 साल के लिए मनोनीत किया गया था.
 
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अलवर बालिका गृह में बच्ची की मौत के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है. इस कमेटी में सहायक कलक्टर अलवर सुनीता यादव को अध्यक्ष, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कपिल भारद्वाज और कलक्ट्रेट के सहायक लेखाधिकारी रजनीश अरोडा को सदस्य नियुक्त किया गया है. कमेटी को इस मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news