Alwar News: केंद्रीय मंत्री के बयान पर विधायक बाबा बालकनाथ का पलटवार, बोले- किसी नहीं दी थी कार्यक्रम की सूचना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646952

Alwar News: केंद्रीय मंत्री के बयान पर विधायक बाबा बालकनाथ का पलटवार, बोले- किसी नहीं दी थी कार्यक्रम की सूचना

Alwar News:  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा बनी हुई है. दअरसल गत दिनों केन्द्र मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव राज्य मंत्री संजय शर्मा के साथ खैरथल के तिजारा में पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Alwar News: केंद्रीय मंत्री के बयान पर विधायक बाबा बालकनाथ का पलटवार, बोले- किसी नहीं दी थी कार्यक्रम की सूचना

Alwar News:  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा बनी हुई है. दअरसल गत दिनों केन्द्र मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव राज्य मंत्री संजय शर्मा के साथ खैरथल के तिजारा में पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां केन्द्रीय मंत्री ने तिजारा से भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ को लेकर एक तंज कसा था.

मंत्री यादव ने मंच पर बोलते हुए खुद को और राज्य मंत्री को सामान्य व्यक्ति बताते हुए कहा था कि बाबा जी सत्य के कामों में लगे रहे सांसारिक कार्य वो कर लेंगे. अब इस बयान के बाद चर्चा बनी हुई थी, इस पूरे मामले को लेकर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने मीडिया से खास बातचीत की.

उन्होंने भाजपा को भाई चारे की पार्टी बताते हुए ऐसा कहा जिससे साफ लगता है कि केन्द्र और विधायक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. बाबा बालकनाथ ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री की तरफ से या किसी पार्टी की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी. 

ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग

कार्यक्रम से एक दिन पहले जिला कलेक्टर के द्वारा उन्हें एक वॉट्सएप मैसेज से कार्यक्रम को निमंत्रण मिला था. पहले भी कई कार्यक्रम हुए जिसमें उनको बहुत देरी से जानकारी मिली. मंत्री के पूजा पाठ और सत्य कल्याण के बयान पर विधायक ने बताया कि अगर सत्य कल्याण होगा तभी तो जन कल्याण कर पाएंगे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news