Dungarpur News: डूंगरपुर में पिछले बजट की 37 घोषणाओं में से 8 हुई पूरी, बाकियों पर काम शुरू नहीं हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647009

Dungarpur News: डूंगरपुर में पिछले बजट की 37 घोषणाओं में से 8 हुई पूरी, बाकियों पर काम शुरू नहीं हुआ

Dungarpur News: प्रदेश के आदिवासी बाहुल डूंगरपुर जिला सरकार की विकास की प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य सरकार ने पिछले बजट में जिले को कई सौगाते दी है. इसमें से कई घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं.

Dungarpur News: डूंगरपुर में पिछले बजट की 37 घोषणाओं में से 8 हुई पूरी, बाकियों पर काम शुरू नहीं हुआ

Dungarpur News: प्रदेश के आदिवासी बाहुल डूंगरपुर जिला सरकार की विकास की प्राथमिकताओ में शामिल है. राज्य सरकार ने पिछले बजट में जिले को कई सौगातें दी है.  इसमें से कई घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं. वहीं घोषणाओं के कार्य धरातल पर उतर रहे है. 

इस बार भी जिले की जनता को प्रदेश की मुख्यमंत्री से कई उम्मीदें हैं. विषम भौगोलिक स्थितियों वाले आदिवासी अंचल डूंगरपुर जिले को हमेशा से ही विकास की दरकार रहती है और सरकार के बजट से हर बार इस अंचल की झौली में कुछ खास ही होता है. चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, कृषि सभी क्षेत्रो में भजनलाल सरकार ने डूंगरपुर जिले को सौगातें दी है. पिछले बजट में डूंगरपुर जिले के लिए सरकार द्वारा की गई कुल 37 घोषणाओं में से 8 कार्य पूर्ण हो चुके है. वहीं 25 कार्य प्रगति पर है. जबकि 4 कार्यो की स्वीकृति हो चुकी है और काम शुरू होना शेष है.

बजट घोषणा के ये कार्य हुए पूर्ण

1 हिराता(दोवडा) डूंगरपुर पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत
2 मात्र वन स्थापित
3 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज में बीबीए कोर्स शुरू
4 जिला मुख्यालय पर स्थित कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस विषय हुआ शुरू
5 एंटी रोमियो स्क्वायड का हुआ गठन
6 बरबोदनिया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हुई
7 सागवाडा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की हुई स्थापना
8 डूंगरपुर की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खोले गए 5-5 नवीन आँगनबाड़ी केंद्र

ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग

शुरू नहीं होने वाले काम

1 जिला मुख्यालय पर एग्री क्लिनिक स्वीकृत लेकिन शुरू नही

2 कहारी व डूंगरसारण छात्रावास के पुनर्निर्माण इ स्वीकृति लेकिन काम शुरू नहीं

3 बेणेश्वर धाम डूंगरपुर में विकास कार्य स्वीकृति लेकिन काम शुरू नहीं

4 125 करोड़ की लागत से सोमकमला आम्बा- भीखा भाई सागवाडा फीडर परियोजना की स्वीकृति लेकिन काम शुरू नहीं

इस बजट से ये उम्मीदें

वहीं इस वर्ष 19 फ़रवरी को राज्य का बजट है. इस बजट में भी राज्य सरकार से कई उम्मीदें है, जिनसे इस अंचल की कायापलट होगी. यहां के निवासियों, भाजपा कार्यकर्ता यंहा तक की विपक्ष को मानें तो इस क्षेत्र को इस बजट से सोम कमला आंबा बांध की नहरों का सुद्रढीकरण, आसपुर में सरकारी कॉलेज की स्थापना, गुजरात बहकर जाने वाले कडाना बेक वाटर को गेंजी घाटे तक सिंचाई और पेयजल के रूप में पहुँचाना है.

कॉलेजों व सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े व्याख्याताओं और शिक्षकों के पद भरने की मांग के साथ जिले में औद्योगिक विकास और जन-जन को रोजगार दिलाने के साथ गरीब काश्तकारों को निशुल्क खाद-बीज उपलब्ध करवाने, दूध डेयरी की स्थापना सहित कई उम्मीदों की पूर्ति का सपना भी हर व्यक्ति ने आंखों में संजोया हुआ है. कहते हैं उम्मीदों पर ही दुनिया कायम है. आदिवासी अंचल की सरकार से की गई कई उम्मीदें तो पूरी हो गई परंतु विकास की अविरल धारा से लाभांवित होने की उम्मीद हर व्यक्ति रखता है. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news