Bikaner News: एक माह का 29 करोड़ आया बिजली का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647200

Bikaner News: एक माह का 29 करोड़ आया बिजली का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

Bikaner News: कस्बे के उत्तरादा बास के उपभोक्ता रामलाल मोहनलाल के घर का है ये बिल, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. रामलाल का एक महीने का बिल 29 करोड़ रुपए आया है.

Bikaner News: एक माह का 29 करोड़ आया बिजली का बिल,  उपभोक्ता के उड़े होश

Bikaner News: बीकानेर के नोखा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक बिजली उपभोक्ता को 29 करोड़ का बिल मिला है. अब ही सुनकर आपको हैरानी अवश्य हो रही होगी. लेकिन यह हकीकत है कि नोखा कस्बे के उतरादा बास के उपभोक्ता रामलाल मोहनलाल के घर का पिछले माह यानी जनवरी का जोधपुर डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ता के मोबाइल पर बिल भेजा गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक माह में इतना बिजली बिल कैसे आ सकता है. जबकि उपभोक्ता के घर का पिछले महीनों में एक माह का बिल 1500 से 2000 तक ही आता रहा है.  इस बार जनवरी का बिल 29 करोड़ से अधिक आने पर उपभोक्ता के होश उड़ गए. बिल को लेकर उपभोक्ता द्वारा विद्युत विभाग से संपर्क किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है.

दूसरे मामले में राजस्थान के बीकानेर से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी सहित 4 लोगों को जिला एवं सेशन कोर्ट ने अवमानना का नोटिस दिया है. जानकारी के अनुसार बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी जो कि अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं. 

इनके बीच संपत्ति विवाद में जिला एवं सेशन कोर्ट ने 21 नवंबर 2024 को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की सहमति से त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था. साथ ही कोर्ट ने कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा को निर्देश दिया था कि पूर्व महाराजा करणी सिंह की वसीयत से मिली संपत्तियों की लिस्ट तैयार करके कोर्ट के सामने पेश करें.

 

ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news