Bhilwara News: हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कुचलवाड़ा कला गांव में देर रात ट्रैक्टर चोरी करते तीन में से दो बदमाशों को स्कॉर्पियो सहित ग्रामीणों ने दबोच लिया, जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा.
Trending Photos
Bhilwara News: हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कुचलवाड़ा कला गांव में देर रात ट्रैक्टर चोरी करते तीन में से दो बदमाशों को स्कॉर्पियो सहित ग्रामीणों ने दबोच लिया, जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब एक से 1:30 बजे के बीच एक स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन बदमाश गांव में आए थे.
इन बदमाशों में गांव में खड़े रामेश्वर के ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर चुरा लिया. बालाजी की तरफ ट्रैक्टर चुराकर जाने लगे. इसी दौरान एक युवक पेशाब करने के लिए घर से बाहर आया, जिसकी नजर बदमाशों पर पड़ गई. दो बदमाश स्कॉर्पियो में जबकि एक बदमाश चोरी किए ट्रैक्टर को ले जा रहा था. युवक ने हल्ला मचाया तो आसपास घरों के मे सो रहे हैं ग्रामीण आ गए.
इसके बाद लाठियों के दम पर इन बदमाशों को घेरने की कोशिश की, तभी बदमाशों की स्कॉर्पियो एक रोड़ी में फंस गई. स्कॉर्पियो में सवार एक बदमाश उतर कर पैदल ही भाग निकला जबकि दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच कर उन्हें रस्सी से बांध दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. हनुमान नगर थाने से पहुंची पुलिस टीम दोनों बदमाशों और स्कॉर्पियो को थाने ले गई.
ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!