Rajasthan Crime: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड मामलों ने हर किसी को हैरान और चिंतित कर दिया है. हाल में हुए इस 8वें सुसाइड में पुलिस को शक है कि आत्महत्या के पीछे का करण प्रेम प्रसंग है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार रात 11:30 बजे एक और छात्र के मरने की खबर सामने आई. रेलवे ट्रैक पर कोचिंग स्टूडेंट का शव मिला था. अब इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है. शुक्रवार शाम राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुसाइड से ठीक पहले आईआईटी में पढ़ रही 17 वर्षीय मृतक छात्र की प्रेमिका ने उसके दोस्तों को फोन कर चेतावनी दी थी कि हिमांशु कुछ गलत करने वाला है. लेकिन जब तक हिमांशु के दोस्त उस तक पहुंचते, वह मर चुका था.
कोटा जीआरपी के DSP शंकर लाल ने जानकारी दी 'डकनिया रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक कोचिंग छात्र का शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान बिहार के बक्सर निवासी हिमांशु सिंह राजपूत के नाम से हुई है. वह पिछले एक साल से कोटा में रहकर NEET की कोचिंग कर रहा था. मृतक छात्र की जेब से कोई ट्रेन या रेलवे प्लेटफॉर्म का टिकट बरामद नहीं हुआ है. उसके पास से सिर्फ एक मोबाइल फोन मिला, जो जांच के दौरान स्विच ऑफ पाया गया. इसी मोबाइल को ऑन करके परिजनों को सूचना हादसे की सूचना मिली थी. सूचना के बाद कोटा आए परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर बिहार वापस चले गए थे.'
जीआरपी के अधिकारी ईश्वर सिंह कहा कि 'राजपूत मंगलवार को ही घर से पीजी वापस आया था. उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह परेशान नहीं था. इस केस की जांच अभी भी चल रही है. हम सभी बातों का ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रहे हैं. मृतक छात्र के दोस्तों से बात की जा रही है और फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस केस में पुलिस के हाथ कुछ लगेगा.'
देशभर में कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग का हब है. लेकिन यहां तमाम कोशिशों के बाद भी स्टूडेंट अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं. साल 2025 की शुरुआत से बात से लेकर आज तक कुल 8 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं. अभी ये गिनती साल के अंत तक पता नहीं कहां तक पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!