Nagaur News: नागौर की धरती से सीएम का संकल्प – ‘हर घोषणा को देंगे धरातल पर अंजाम’
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647148

Nagaur News: नागौर की धरती से सीएम का संकल्प – ‘हर घोषणा को देंगे धरातल पर अंजाम’

Nagaur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुचामन दौरे पर रहे. भंवराराम कड़वा की प्रतिमा का अनावरण किया. तेजाजी महाराज, मीराबाई और शाकंभरी माता के जयकारे लगाए. भाजपा सरकार की उपलब्धियां का बखान किया.

Nagaur News

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सरपंच और समाजसेवी भंवराराम कड़वा की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके पश्चात उन्होंने आमसभा को भी संबोधित किया. सीएम शर्मा ने तेजाजी महाराज, मीराबाई, शाकंभरी माता और भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि नागौर, डीडवाना, कुचामन की धरती संतों की धरा है. यहां तेजाजी महाराज, आचार्य तुलसी और मीराबाई जैसी विभूतियों ने जन्म लिया. यहां का किसान, मजदूर मेहनत करते हुए राजस्थान को आगे बढ़ने का काम करता है.

उन्होंने कहा कि मैं भंवराराम कड़वा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भंवराराम कड़वा सामाजिक सेवा से जुड़े रहे और सरपंच पद पर रहते हुए उन्होंने जनहित और किसानों के लिए उल्लेखनीय कार्य किया. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा कि 1 साल पहले कांग्रेस के राज में राजस्थान का विकास अवरुद्ध हो रखा था, लेकिन जनता ने कांग्रेस को हटा दिया और हमें आशीर्वाद दिया. हमारी सरकार ने ईआरसीपी कैनाल को मंजूरी दिलाई, ताकि राजस्थान के अनेक जिलों को पर्याप्त पानी मिल सके. इंदिरा गांधी नहर से भी अनेक जिलों को जोड़ने की हमारी योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा हमने दूसरा महत्वपूर्ण काम बिजली के क्षेत्र में किया. 2.24 लाख करोड़ से केंद्र सरकार से हमने MOU किया, जिससे किसानों को दिन-रात पर्याप्त बिजली मिल सकेगी.

सीएम ने कहा हमने 5 चार लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है. वहीं हमने भर्ती प्रक्रिया को भी सरल बनाया है. जुलाई तक हम 1 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दे देंगे. हमने हर जिले में राइजिंग राजस्थान समिट किया, जिससे राजस्थान में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. सीएम ने कहा कि हमने किसान सम्मान निधि को बढ़ाया है. पशुपालकों के लिए मंगला पशु योजना प्रारंभ की. गोपालको के लिए गोपालक कार्ड बनाया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार केवल घोषणा नहीं करती बल्कि उसे धरातल पर भी उतारती है. डीडवाना जिले में जितनी भी हमारी घोषणाएं थी, उनका अधिकांश काम पूरा हो चुका है. 11 योजनाओं के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है. डीडवाना जिले में वर्तमान में 100 करोड रुपए की 45 योजनाएं चालू है, जिसमें से 78% घोषणाओं में स्वीकृति जारी की गई है. 58.70 करोड़ से छोटी खाटू में ROB की डीपीआर का काम चालू है. नावां में 5 करोड़ से नवीन सड़कों का काम किया जा रहा है. मारोठ, नावां में विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय खोले गए हैं.

भावन्ता में 132 केवी जीएसएस के लिए भूमि आवंटित की गई है. डीडवाना में 33 और 11 केवी बिजलीघर के लिए कार्यादेश जारी हो चुका है. डीडवाना जिला अस्पताल को 300 बेड में ओर मौलासर अस्पताल को 100 बेड में क्रमोन्नत किया गया है. जसवंतगढ़ और लाडनूं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है. कुचामन में देवनारायण आवासीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित की गई है. इस दौरान राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मूर्तियां महापुरुषों की ही लगती हैं. भंवराराम कड़वा भी ऐसे महापुरुष थे जो लोगों को साथ लेकर चलते थे. हर जाति, धर्म के लोगों का सहयोग करते थे. इस अवसर पर PWD की राज्यमंत्री मंजू बाघमार, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, बीजेपी प्रवक्ता अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़, पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी भी मंचासीन रहे.

ये भी पढ़ें- राजस्थानियों की उड़ान! देश में 11वें सबसे ज्यादा हवाई यात्री, पड़ोसी राज्यों से पीछे

Trending news