Alwar News: 5 वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647258

Alwar News: 5 वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Alwar News: अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले 5 वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने न्यायालय से किया गिरफ्तार. आरोपी के खिलाफ पहले से जमीन हड़पने व डकैती के मुकदमे है दर्ज.

Alwar News: 5 वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Alwar News: अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले 5 वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने न्यायालय से किया गिरफ्तार. आरोपी के खिलाफ पहले से जमीन हड़पने व डकैती के मुकदमे है दर्ज. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के हेडकोंस्टेबल रोहिताश ने बताया कि पिछले करीब 5 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी ने कल न्यायालय में सरेंडर किया था, जिसको न्यायालय से गिरफ्तार कर पिसी रिमांड पर लिया गया. 

दरसल 2020 में पूनम पत्नी यदुनंदन निवासी अलवर ने कोतवाली थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था कि मेरे किसी परिचित का झांसा देकर करीब 50 लाख से अधिक रकम को हडफ़ लिया है. जिसके बाद जांच की गई और जांच में उक्त आरोपी सामने आये. 

रिचा (मनोज की बेटी ) व उमेश (मनोज का रिश्तेदार) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन मनोज व परिवादी(पूनम)की सगी बहन नीलम मौके से फरार हो गये थे. काफी जगह दबिश व जांच पड़ताल करने के बाद भी मनोज व नीलम को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही.

लेकिन कल अचानक से उसने अचानक से अलवर न्यायालय में आकर खुद को सरेंडर कर दिया. क्योकि मनोज यादव जो मुख्य आरोपी है. उसको भनक लग गयी थी कि काफी दिनों से पुलिस पीछा कर रही है. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली .तो आरोपी मनोज यादव को न्यायालय से हिरासत में लिया गया. जिसके बाद आरोपी को दुबारा से न्यायालय में पेश कर पिसी रिमांड पर भी लिया गया है. अभी आरोपी से पैसो के बारे में ओर परिवादी की सगी बहन आरोपी नीलम के बारे में पूछताछ की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news