बारां शहर की तलावड़ा रोड पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो दिन पहले हुई फायरिंग में गंभीर घायल कांग्रेस नगर अध्यक्ष व नगर परिषद के पूर्व उपसभापति की मौत का पुलिस ने खुलासा करते काग्रेंस के महासचिव सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है
Trending Photos
Baran news: एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि परिजनों ने मामला दर्ज कराया, रिपोर्ट में बताया कि नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा बुधवार को तलावड़ा रोड स्थित प्लानिंग के पास एक निजी फार्म पर बैठे हुए थे. जहां काग्रेंस का नेता राजेंद्र मीना उर्फ राजेंद्र मुंडला भी वहां आए. वे तलावड़ा रोड के पास जमीन को लेकर विवाद की रंजिश के चलते कहासुनी करने लगे.यह बात काग्रेंस के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा ने अपने एक परिजन को फोन पर भी दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर गौरव शर्मा का एक दोस्त भी वहां पहुंच गया.
इस दौरान फार्म पर राजेंद्र मुंडला और उसका साथी रामकुवार मीना गौरव से लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे.तभी राजेंद्र मुंडला ने पिस्टल से गौरव के सिर पर गोली मार दी.चिल्लाने पर दोनों आरोपी मौके से स्कॉर्पियो कार से फरार हो गये इसके बाद लहूलुहान हालत में गौरव शर्मा को शहर के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां गंभीर हालत होने पर कोटा रेफर कर दिया था. दो दिन जिंदगी और मौत के संघर्ष के बाद कोटा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गौरव शर्मा ने दम तोड़ दिया. शव को शुक्रवार सुबह बारां लाया गया.जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा
यह भी पढ़ें- Satish Poonia का गहलोत सरकार पर करारा तंज, 'सरकार में भ्रष्टाचार ने जमाई गहरी जड़ें
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली.पुलिस ने आरोपी राजेंद्र मुंडला व उसके साथी रामकुंवार को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि तलावड़ा रोड के पास करीब पांच बीघा जमीन है.इस सौदे का एग्रीमेंट करीब डेढ़ साल पहले गौरव शर्मा ने खातेदार से कराया था.वहीं, डेढ़ महीने पहले इसी जमीन का एग्रीमेंट राजेंद्र मीणा ने भी कर लिया था.बुधवार को तलावड़ा रोड स्थित जमीन के पास एक फार्म पर गौरव शर्मा बैठा हुआ था
तभी राजेंद्र मीणा और उसका साथी रामकुंवार मीना भी वहां पहुंचे थे.राजेंद्र मीना जमीन छोड़ने को लेकर गौरव शर्मा से उसका एग्रीमेंट निरस्त करने के लिए झगड़ा कर रहा था.तभी उसने कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा पर फायरिंग कर दी थी.इसके बाद दोनों आरोपी मौके से तुरंत फरार हो गए थे. इधर सांसद दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस नेता को गोली मारने सहित जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर रोष जताया.
उन्होंने कहा की बारां जिलें में पुलिस व प्रशासन तंत्र पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.आए दिन मर्डर, चाकूबाजी, दुष्कर्म सहित अन्य घटनाएं हो रही है.अवैध हथियार लेकर लोग घूम रहे हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.उन्होंने कहा की अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए.साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा की गृह विभाग उनका अधिकार क्षेत्र होने के बावजूद सरकार अपराधियों पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम है.
यह भी पढ़ें- कल दौसा में सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन नहीं, ये होगा, पायलट के करीबी नेता ने साफ कर दी तस्वीर