Baran News: बारां में टापू पर बकरियों समेत फंसे चरवाहे,SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1792456

Baran News: बारां में टापू पर बकरियों समेत फंसे चरवाहे,SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला

Baran News: बारां जिले में पार्वती नदी में उफान के चलते दो चरवाहे रात भर टापू पर फंसे रहे,चरवाहों के साथ 50 से ज्यादा बकरियां भी उफनती नदी के बीच रातभर टापू पर फंसी रही.

 

Baran News: बारां में टापू पर बकरियों समेत फंसे चरवाहे,SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला

Baran News: बारां के किशनगंज तहसील के अमलावदा गांव के पास पार्वती नदी में उफान आ जाने से वहां बकरियां चराने गए 2 चरवाहे टापू पर फंसे गए , इन चरवाहों के पास 50 से ज्यादा बकरियां भी रात भर टापू पर फंसी रही.जिन्हें आज एसडीआरएफ दल द्वारा नाव की मदद से रेस्क्यू पर सुरक्षित निकाल लिया गया है.

दरअसल किशनगंज क्षेत्र के कुछ चरवाहे अमलावदा गांव के समीप पार्वती नदी के किनारे बकरियां चरा रहे थे , शाम होने से कुछ चरवाहे अपनी बकरियां लेकर चले गए.

लेकिन यह दो चरवाहे नदी के मैदानी इलाके में अपनी बकरियां चराते रहे, इसी बीच अचानक से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने लगा, जिसके चलते यह दोनों चरवाहे नदी के बीच टापू पर अपनी बकरियां लेकर चले गए. देखते ही देखते नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया ,टापू चारों तरफ से पानी से घिर गया.

अपने आप को फंसा देख चरवाहों ने मोबाइल से अपने फंसे होने की सूचना अपने साथियों को दी ,जिसके बाद देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने के चलते इनको नहीं निकाला जा सका.

 सुबह सूचना मिलने पर एसडीआरएफ का दल नाव समेत मौके पर पहुंचा और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 50 से ज्यादा बकरियां और दोनों चरवाहे देवीलाल और पप्पू सहरिया को सुरक्षित निकाल लिया गया.रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किशनगंज तहसीलदार पुलिस उपाधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे.

 हालांकि एसडीआरएफ दल को नदी में बहाव के चलते रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान गनीमत यह रही कि पार्वती नदी का जलस्तर टापू के ऊपर नहीं आया, अन्यथा चरवाहे और बकरियों की जान संकट में पड़ सकती थी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम जल्द होंगे जारी, भीलवाड़ा में धीरज गुर्जर का बड़ा बयान

 

Trending news