Baran: बारां में चोर गैंग का पर्दाफाश,11 बाइक बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1728072

Baran: बारां में चोर गैंग का पर्दाफाश,11 बाइक बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

Baran: बारां जिले की अटरू थाना पुलिस ने बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की गई 11 बाइक जब्त की हैं.पुलिस को आरोपियों से अन्य वारदातों को खुलासा होने की संभावना है.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Baran: बारां में एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बढ़ती वाहन चोरियों पर रोक लगाने और चोरी गए वाहनों को बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत सभी थानाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.एसपी चौधरी ने बताया कि एक जून को अटरू थाने एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,जिसमें बताया था की वह किसी शादी के कार्यक्रम अन्ताना गया था.जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई.

डीएसपी अजीत मेघवंशी
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी,चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एएसपी जिनेंद्र जैन और डीएसपी अजीत मेघवंशी के निर्देशन में अटरू थानाधिकारी के रामगिलास गुर्जर के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम गठित की गई. 

संदिग्धों की तलाश जारी
गठित टीम ने चोरी के घटनास्थल का तकनीकी और सूचना के आधार पर संदिग्धों की तलाश की.पुलिस ने आरोपी कराड़िया गुलजी निवासी इंद्रराज पुत्र रामद्वार बैरवा और कुलदीप पुत्र धनराज बैरवा को डिटेन कर पूछताछ की, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बारां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अटरू.

 दोनों आरोपियों को गिरफ्तार 
बारां,झालावाड़ और कोटा जिले से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने आरोपियों की निशादेही से विभिन्न जगहों से चुराई गई कुल 11 बाइक को बरामद कर लिया है.पुलिस आरोपियों से खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है.पुलिस टीम में थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर,एएससाई रोहताश सिंह,भंवरलाल,महावीर सिंह,मनोज,रविन्द्र,रविन्द्र राजकुमार,राकेश,राजू आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ईडी की एंट्री, सीएम आवास पर चली देर रात तक बैठक, PCC चीफ बोले अभी विरोध करना ठीक नहीं

 

 

Trending news