Rajasthan Live News: राजस्थान में बढ़ सकते हैं पानी के बिल, सरकरा कर सकती है बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2529685

Rajasthan Live News: राजस्थान में बढ़ सकते हैं पानी के बिल, सरकरा कर सकती है बड़ा बदलाव

Rajasthan Live News: आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में हैं और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा भी जयपुर में हैं, जबकि टीकाराम जूली अलवर में और सचिन पायलट दिल्ली में हैं. इसके अलावा, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आर्मी के जवान विनोद का निधन हो गया, जिनकी पार्थिव देह आज शाम तक जयपुर पहुंचेगी और 26 नवंबर को पैतृक गांव काजड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Rajasthan Live News: राजस्थान में बढ़ सकते हैं पानी के बिल, सरकरा कर सकती है बड़ा बदलाव
LIVE Blog

Rajasthan Live News: आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में हैं, जबकि अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा भी जयपुर में ही हैं. वहीं, टीकाराम जूली अलवर में और सचिन पायलट दिल्ली में हैं. इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे. मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आर्मी के जवान विनोद का निधन हो गया. काजड़ा गांव के रहने वाले जवान विनोद की तबीयत खराब होने से मौत हुई. मृतक जवान की पार्थिव देह आज शाम तक जयपुर पहुंचेगी और 26 नवंबर को पैतृक गांव काजड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके अलावा, जवान के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी.

25 November 2024
17:14 PM

जयपुर-पानी के बिलों में बदलाव की तैयारी में सरकार!
15,000 लीटर तक वाटर चार्ज छूट को खत्म कर सकती सरकार 
जलदाय विभाग ने इस संबंध में सरकार को भेजा प्रस्ताव 
पिछली सरकार ने पेयजल उपभोक्ताओं को दी थी छूट 
15,000 लीटर पर वाटर चार्ज नहीं देना होता उपभोक्ताओं को 
15,000 लीटर उपयोग करने पर 50 रु बिल आ रहा उपभोक्ताओं को 
जिससे जलदाय विभाग को लगातार हो रही है राजस्व की हानि 

16:59 PM

राजस्थान का चर्चित फोन टैपिंग मामला

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा पर दर्ज कराई थी एफआईआर

14:53 PM

Rajasthan Live News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अन्य प्रदेश से आई शराब को पकड़ा, मीरा नगर में एक सुने मकान में दबिश दे और पकड़ी शराब, शादी समारोह में सप्लाई होने जानी थी शराब, पकड़ी गई शराब कि कीमत बताई जा रही करीब 2 लाख रुपए, आबकारी विभाग ने दर्ज किया मामला.

14:15 PM

Rajasthan Live News: संविधान दिवस का अगले एक साल तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मनाया जाएगा-केंद्रीय मंत्री शेखावत  

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- संविधान दिवस का अगले एक साल तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मनाया जाएगा, भारत का संविधान महज़ एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, इस दस्तावेज के बलबूते ही हम विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर गौरव का विषय होने के साथ संविधान निर्माताओं का सम्मान करने का अवसर है.

13:37 PM

Rajasthan Live News: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का बदला नाम

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का बदला नाम, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना किया नाम, साथ में इस योजना का बदला गया लोगो, राज्य सरकार ने बदला योजना का नाम
12:55 PM

Rajasthan Live News: 81 विधायकों के इस्तीफे देने से जुड़े मामले में हाइकोर्ट ने जारी किए नोटिस

मामले में राजेंद्र राठौड़ ने दायर की है याचिका, पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार के दौरान 81 विधायकों के इस्तीफे देने से जुड़ा मामला, हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस, सीजे एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिए आदेश, शांति धारीवाल व महेश जोशी सहित रफीक खान, महेन्द्र चौधरी, रामलाल जाट व संयम लोढा को जारी किए नोटिस, ये 6 विधायक स्पीकर के समक्ष लाए थे 75 विधायकों के इस्तीफे याचिका, लंबित रहने के दौरान विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफे स्वेच्छा से नहीं देना बताया, मामले में राजेंद्र राठौड़ ने दायर की है याचिका.

11:43 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान

दिल्ली, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान.

विधानसभा उपचुनाव में हमारी जीत हमारे कामकाजों पर मोहर.

7 सीटों में से सिर्फ एक सीट हमारे पास थी लेकिन अन्य चार सीट भी हमने कांग्रेस से छीनी है.

चुनाव परिणाम दर्शाते हैं की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है.

संसद में हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कड़ी के तौर पर काम करेंगे.

09:22 AM

Rajasthan Live News: ऑपरेशन के बाद पेट में ही छोड़ दिया टॉवल

जोधपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के ऑपरेशन के बाद उसके पेट में ही एक टॉवल छोड़ दिया गया. यह घटना कुचामन के राजकीय चिकित्सालय में प्रसव के दौरान हुई थी. तीन माह बाद भी इस घटना का पता नहीं चल पाया था, लेकिन हाल ही में एम्स अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान यह टॉवल निकाला गया. महिला ने मकराना से लेकर अजमेर तक इलाज करवाया था, लेकिन किसी को भी इस बीमारी का पता नहीं चल पाया था. इस मामले में डॉ अनिल जूडिया, सीएमएचओ डीडवाना ने एक टीम का गठन किया है और तीन सदस्य कमेटी आज सीएमएचओ डीडवाना को रिपोर्ट सौंपेगी.

09:06 AM

Rajasthan Live News: बारां में सांसद ने ली दिशा की बैठक

सांसद दुष्यंत सिंह ने आज अपने बारां दौरे के दौरान मिनी सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली. बैठक में दुष्यंत सिंह ने परवन परियोजना के काम मे तेजी लाने , जल जीवन मिशन के जरिए लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने बात कही. बैठक में विधायक राधेश्याम बैरवा , विधायक कंवरलाल मीणा विधायक ललित मीणा , भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे . सांसद ने जिला कलेक्टर समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की.

09:04 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान के अजमेर जिले के देराठु गाँव में एक महिला पत्रकार के दफ़्तर में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। घटना के समय महिला पत्रकार विमला अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गई हुई थीं। बदमाशों ने खिड़की तोड़कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख़ हो गया। स्थानीय लोगों ने शटर तोड़कर आग बुझाई। सूचना पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान की जाएगी।

 

08:58 AM

Rajasthan Live News: गैस सिलेंडर में लगी आग,पड़ोसी ने जलते सिलेंडर को घर से बाहर निकाला

बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में स्थित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में शिक्षक प्रकाश डामोर अपने घर में घरेलू गैस सिलेंडर बदल रहा था तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई,आग लगने से शिक्षक घबरा गया और पड़ोसियों को उसने इसकी सूचना दी,जिस पर पड़ोसी जोधसिंह राव घर में घुसे और अपनी जान जोखिम में डालकर जलते सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और सड़क पर रखा। इसमें जोधसिंह के हाथ झुलस गए। बाद में स्थानीय लोगो ने रेत ओर पानी से गैस सिलेंडर की आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया। गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला।

08:58 AM

Rajasthan Live News: कुचामन सिटी (डीडवाना) ऑपरेशन के बाद पेट में ही छोड़ दिया टॉवल, तीन माह बाद चला पता, तब तक महिला लेती रही दर्द निवारक दवा, महिला की अजमेर में सिटी स्कैन करवाई तो डॉक्टर ने पेट में गांठ बता दी, मामला कुचामन सिटी के राजकीय चिकित्सालय में एक महिला के सिजेरियन प्रसव के दौरान पेट में डॉक्टरों ने रख दिया टॉवल, जोधपुर के एम्स में चल रहा है महिला का इलाज,

08:57 AM

Rajasthan Live News: जयपुर आज जारी नहीं हो पाएगा रीट का नोटिफिकेशन शिक्षा मंत्री ने की थी 25 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करने की घोषणा लेकिन अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नहीं मिला अधिकृत पत्र अब कल होने वाली बैठक के बाद जारी होगी नई तिथि वहीं प्रदेश के 10 लाख बीएड-बीएसटीसी डिग्रीधारकों को है इंतजार रीट के शेड्यूल का डिग्रीधारक कर रहे हैं इंतजार

07:45 AM

Rajasthan Live News: माउंट आबू - पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू नरम पड़े सर्द मौसम के तेवर । न्यूनतम तापमान रविवार की तरह सोमवार को भी यथावत । 6.4 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान । पिछले बीते हुए दिनों एकाएक बढ़ गयी थी सर्दी । दो दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से सैलानी ले रहे पर्यटन स्थल पर सैर सपाटे का आनन्द

07:44 AM

Rajasthan Live News: नवलगढ़(झुंझुनूं) नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री पर नियम विरुद्ध पट्टे देने का आरोप डीएलबी ने 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के तहत की जाएगी कार्रवाई डीएलबी के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी किया गया नोटिस पालिका अध्यक्ष पर लटकी निलंबन की तलवार

07:44 AM

Rajasthan Live News: जयपुर गुलाबी नगरी में पैर पसारता जीका वायरस जीका वायरस से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बजाज नगर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग पीडित थे जीका वायरस से निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई बुजुर्ग की मौत हालांकि पीडित मरीज हाइपरटेंशन समेत अन्य ​बीमारियों से था ग्रसित CMHO प्रथम के जरिए मरीज के आस-पास के एरिया में गुपचुप शुरू करवाई स्क्रीनिंग

07:44 AM

Rajasthan Live News: पिलानी(झुंझुनूं) काजड़ा का आर्मी जवान हुआ शहीद ड्यूटी के दौरान मणिपुर में हुआ निधन जवान विनोद सिंह शेखावत के निधन पर परिवार व गांव में फैली शोक की लहर आज शाम 7.40 मिनट पर पार्थिव देह पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट 26 नवंबर को पैतृक गांव काजड़ा में होगा अंतिम संस्कार

07:43 AM

Rajasthan Live News: जयपुर-राजस्थान के NCR क्षेत्र की बदली तस्वीर, पहले सबसे ज्यादा प्रदूषण यही था,अब सबसे कम, अलवर में AQI 99,भरतपुर में AQI 89 , दोनों ग्रीन जोन में, भिवाडी में ऑरेंज जोन के साथ 203 AQI, जयपुर 207,बीकानेर 237,झुंझुनूं 176, सीकर में 199 तक आया AQI का मीटर

07:30 AM
Rajasthan Live News: जयपुर-राजस्थान में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार, प्रदूषण के मीटर में राजस्थान रेड जोन से बाहर, आज राज्य का एक भी ज़िला रेड जोन में नहीं, 10 रेड जोन वाले स्टेशन ऑरेंज-येलो-ग्रीन जोन में आए,
07:06 AM

Rajasthan Live News: परसा का बास गांव में देर रात हुआ हंगामा
सूरजगढ़ थाना इलाके के परसा का बास गांव में देर रात हंगामा हो गया. अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी, लेकिन पुलिस जीप से टकराकर तीन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब की नशे में पुलिस कर्मियों ने जीप दौड़ाई, जिससे जीप के शीशे टूट गए. पुलिस ने देर रात दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

06:01 AM

RajasthanLive News: झुंझुनूं सूरजगढ़ के परसा का बास गांव में देर रात हुआ हंगामा अवैध शराब बेचने की सूचना पर गांव में दबिश देने गई थी पुलिस पुलिस जीप से टकराकर 3 लोग हुए घायल ग्रामीणों ने लगाया आरोप शराब की नशे में पुलिस कर्मियों ने दौडाई जीप पुलिस जीप के तोड़े गए शीशे पुलिस ने देर रात दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

06:01 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर: रेलवे के मान्यता चुनावों में नया मोड़! ट्रैक मेंटेनर यूनियन नहीं लड़ सकेगी चुनाव. सरकार ने मुंबई हाईकोर्ट के फैसले को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती. सुप्रीम कोर्ट ने लगाई चुनाव लड़ने पर रोक. 4 से 6 दिसंबर तक होंगे रेलवे यूनियनों के मान्यता चुनाव. जयपुर में 4 और पूरे मंडल में 11 जगह होंगे पोलिंग बूथ. जयपुर में एडीआरएम संजीव दीक्षित और सीसीएम विवेक रावत होंगे पीठासीन अधिकारी. NWR में संगठन ही चुनाव लड़ने के लिए पात्र होंगे.

Trending news