Kishanganj : पार्वती नदी में नहाने गए युवक का पैर फिसला, रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378014

Kishanganj : पार्वती नदी में नहाने गए युवक का पैर फिसला, रेस्क्यू जारी

Kishanganj : बारां के किशनगंज कस्बे के समीप स्थित पार्वती नदी में बहा नही लगा सुराग तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है

 

 Kishanganj : पार्वती नदी में नहाने गए युवक का पैर फिसला, रेस्क्यू जारी

Kishanganj : राजस्थान के बारां के अमरपुरा बस्ती में गोलू गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर रामगढ़ रोड स्थित पार्वती नदी में नहाने गया था. वहां अचानक पैर फिसलने से वो नदी के तेज बहाव में बह गया. पानी में डूब गया और नदी में बह गया उसके साथ गए साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया गया.

वहीं किशनगंज और मांगरोल थाने में सूचना दी. सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य और महात्मा गांधी जीवन दर्शन संयोजक तुलसीराम बसवाल ने बताया कि ऐसी घटना पार्वती नदी में हर साल हो रही है.

10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा

दो दिन पहले तक ये रास्ता करीब तीन माह से बंद था. पीडब्ल्यूडी ने पुलिया के क्षतिग्रस्त भाग पर अस्थाई मरम्मत करवा कर रास्ता सुचारू करवाया है. गोलू गुर्जर गरीब परिवार से है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग है कि रेस्क्यू टीम बुलाकर शव को ढूंढा जाए और परिवार को 25 लाख रुपए आर्थिक का मुआवजा दिया जाए. रेस्क्यू टीम में रामगढ़ पुलिस चौकी से राजेंद्र यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

रिपोर्टर- राम मेहता

Trending news