Barmer News:देश की नामी कंपनियां सब्जी का जायका बढ़ाने के नाम पर गरम मसालों पेस्टिसाइड व प्राण घातक केमिकल मिला कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रही है.
Trending Photos
Barmer News:देश की नामी कंपनियां सब्जी का जायका बढ़ाने के नाम पर गरम मसालों पेस्टिसाइड व प्राण घातक केमिकल मिला कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रही है, जिसके बाद बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग ने पिछलों दो दिनों में जिले में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 30 लाख से अधिक रुपए का एवरेस्ट व MDH कंपनियों के अलग - अलग गरम मसाला जब्त करने की कार्रवाई की है.
अगर आप अपनी रसोई में सब्जी में जायका बढ़ाने के लिए नामी कंपनियों का गरम मसाला उपयोग में ले रहे हैं तो आप अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मौत को बुलावा दे रहे हैं.राजस्थान सरकार ने 8 मई को विशेष अभियान चलाकर प्रदेश भर में गरम मसालों के सैंपल लिए गए थे इस कार्रवाई में एवरेस्ट,MDH, सहित विभिन्न नामी कंपनियों के मीट,सांभर,सब्जी,चिकन गरम मसाले सहित कई मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए.
इन मसालों की जांच रिपोर्ट में इन मसाले में पेस्टीसाइड व प्राण घातक केमिकल की बड़ी मात्रा सामने आई हैं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार ने इन कंपनियों को मार्केट में गरम मसाले के सारे माल को वापस लेने के निर्देश दिए थे.
इसके बाद बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में कृषि मंडी स्थित महेश एंटरप्राइजेज व MDH मसाले की कैलाश एजेंसी पर छापा मार कर करीब 30 लख रुपए का गरम मसाले के माल को सीज किया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई में नामी कंपनियों के मसाले के सैंपल अनसेफ पाए जाने के बाद अब बाजार से गरम मसाले वापस लिए जा रहे हैं, जिसके तहत आज बाड़मेर कृषि उपज मंडी में महेश इंटरप्राइजेज व कैलाश एजेंसी पर छापा मार कर करीब 30 लाख से भी अधिक रुपए के एवरेस्ट व MDH मसाले के माल को सीज किया गया है.
फूड इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले एक साल में बाड़मेर जिले में करीब 60000 लीटर नकली घी को बरामद किया है वही नकली मसाले व नकली मिर्ची को भी बड़ी मात्रा में जब्त कर कार्रवाई की है.खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आमजन से मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए सरकार के पोर्टल पर जाकर शिकायत करने के अपील की है.
यह भी पढ़ें:मोदी कैबिनेट 3.0 में राजस्थान से ये चेहरे फाइनल लिस्ट में शामिल होने वाले हैं !