Barmer News: राजस्थान के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी के विशेष प्रयासों से सीमावर्ती क्षेत्र मुनाबाव से बाड़मेर के बीच प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन की मांग पूर्ण हो गई है.
Trending Photos
Barmer News:राजस्थान के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी के विशेष प्रयासों से सीमावर्ती क्षेत्र मुनाबाव से बाड़मेर के बीच प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन की मांग पूर्ण हो गई है.
सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की ओर से लंबे समय से की जा रही बहुप्रतीक्षित रेल सेवा की मांग पूर्ण होने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने स्थानीय क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाडमेर - मुनाबाव - बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू होने से स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में बसे आमजन को आवागमन सुविधा में सुविधा एवं सहूलियत मिलेगी.
यह रहेगा बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का शेड्यूल : 1 मार्च 2024 से गाडी संख्या 04879 प्रतिदिन बाडमेर से शाम को 05.15 पर रवाना होकर 07.30 पर मुनाबाव पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 04880 2 मार्च 2024 से प्रतिदिन सुबह 06.00 बजे मुनाबाव से रवाना होकर 08.15 पर बाड़मेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार 2 मार्च 2024 से गाडी संख्या 04881 प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 12.15 बजे मुनाबाव पहुंचेगी. वहीं 2 मार्च 2024 से गाडी संख्या 04882 मुनाबाव से प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे मुनाबाव से रवाना होकर शाम को 04.15 बजे बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
बाड़मेर से मुनाबाव के बीच प्रतिदिन दोनों ओर से चार फेरे : एक और 2 मार्च को बाड़मेर से मुनाबाव के बीच अलग-अलग समय पर दोनों ओर से प्रतिदिन चार फेरे करने वाली यह स्पेशल रेलसेवा अपने मार्ग में जसाई, भाचभर, रामसर, गागरिया, गडरा रोड, लीलामा और जैसिंधर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
मुनाबाव और बाड़मेर दोनों ओर का अलग अलग समय इस प्रकार रखा गया है कि कर्मचारी वर्ग, आमजन, व्यापारी और पर्यटकों तक सबको सुविधा और सहूलियत मिलेगी. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा के संचालन से स्थानीय आमजन को आवागमन सुविधा मिलने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें:Nagaur News: डीडवाना में साइबेरियन सारस का लगा जमावड़ा,मिलो का सफर तय कर हर साल आते है भारत