Siwana,Barmer News: बाड़मेर जिले के समदड़ी के सरकारी स्कूल के छात्र- छात्राओं ने प्रिंसिपल पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ हाइवे जाम कर दिया है. इनका कहना है कि उनके आने से अब अध्यापक निठल्ले होकर स्कूल नहीं आते.
Trending Photos
Siwana,Barmer News: बाड़मेर जिले के समदड़ी के सरकारी स्कूल के छात्र- छात्राओं ने हाईवे को जाम करते हुए प्रिंसिपल पर लगे आरोपों को निराधार बताया. छात्र- छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ के आने के बाद से विद्यालय की गतिविधियों में काफी सुधार आया है. वहीं 4 माह से नियमित कक्षाएं भी चल रही है जो अध्यापक निठल्ले होकर विद्यालय नहीं आते थे, वह भी अब समय पर अध्ययन करवा रहे हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
मिली जानकारी के अनुसार कल बाड़मेर जिले में जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री के समक्ष विद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए, प्रिसिंपल को हटाने की मांग की थी, जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल के जरिए प्रताड़ित करना एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करने जैसी गंभीर आरोप लगाए हैं ,जिसके बाद जिला कलेक्टर को निर्देश देकर एक कमेटी गठित कर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी.
गौरतलब है सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों से इस घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही सभी स्कूलके छात्र छात्राओं को मिली तो सभी ने मिलकर शुक्रवार को सड़क जाम कर प्रिंसिपल के पक्ष में उतर गए. साथ ही छात्रों का कहना है कि वैसे भी विद्यालय में विख्याताओं की कमी है, ऐसे में अगर प्रिंसिपल को हटा दिया जाएगा तो उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा.
बता दें कि स्कूल की शिक्षिकाओं ने कल प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य व पीईईओ श्रवण कुमार जांगिड़ स्कूल में अभद्र भाषा का प्रयोग करने व रात्रि में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में आने के लिए बाध्य करने सहित गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए