सिवाना में नकाबपोश बाइक सवारों ने चाकू से हमला कर दिनदहाड़े महिला से की लूट, 3 धरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1324525

सिवाना में नकाबपोश बाइक सवारों ने चाकू से हमला कर दिनदहाड़े महिला से की लूट, 3 धरे

समदड़ी तहसील में शाम करीब 5 बजे के जैन मंदिर के पास वाली गली में व्यपारी अमृतलाल नेतानी के घर से नकाबपोश बाइक सवारों ने धारदार हथियारों से महिलाओं को डरा कर सोने की चेन, दो अंगूठी, चार पायल, कानों के झुमके लेकर फरार हो गए.

सिवाना में नकाबपोश बाइक सवारों ने चाकू से हमला कर दिनदहाड़े महिला से की लूट, 3 धरे

Siwana: बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा के समदड़ी तहसील में शाम करीब 5 बजे के जैन मंदिर के पास वाली गली में व्यपारी अमृतलाल नेतानी के घर पर नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने धारदार हथियारों से महिलाओं को डरा कर सोने की चेन, दो अंगूठी, चार पायल, कानों के झुमके लेकर रफूचक्कर हो गए. परिजनों की सूचना पर थानाधिकारी दाऊद खां समदड़ी पुलिस ने मौका का मुआयना कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू की.

सूचना पर बालोतरा से डीवाईएसपी धनपुल मीणा भी मौके पर पहुंचे और टीमें गठित कर 3 घंटे की नाकाबंदी और दबिश कर तीन बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. लुटेरों के चौथे साथी की भी तलाश की जा रही है. वहीं क्षेत्र में लगातार लूट की वारदातें बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का रोष देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार खंडप गांव में बैंक लूट, स्वर्णकार व्यापारी से लूट सहित दर्जनों लूट की वारदातें हो जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं.

अब तक पुलिस बड़ी वारदातों में लुटेरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में कई जगहों पर लुटेरों की फुटेज सामने आए हैं, कुछ दिनों पूर्व भी खंडप गांव में लगे एसबीआई के एटीएम को तोड़कर नकदी पार करने की नाकाम कोशिश की गई थी. शार्ट सर्किट के बाद एटीएम मशीन को छोड़कर लुटेरे वहां से फरार हो गए थे. आग के कारण एटीएम मशीन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया. खंडप गांव में मंदिरों सहित दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं.

खबरें और भी हैं... किशनगढ़: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की, हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास मिला शव

Trending news