बाड़मेर, जैसलमेर लोकसभा सांसद और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दो दिवसीय गुजरात दौरे को लेकर रविवार शाम को जयपुर से रवाना हुए. सोमवार सुबह गुजरात पहुंचने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सबसे पहले भुज में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, मूंदड़ा में कृषि प्रदर्शनी को देखेंगे.
Trending Photos
शिव: बाड़मेर, जैसलमेर लोकसभा सांसद और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दो दिवसीय गुजरात दौरे को लेकर रविवार शाम को जयपुर से रवाना हुए. सोमवार सुबह गुजरात पहुंचने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सबसे पहले भुज में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, मूंदड़ा में कृषि प्रदर्शनी को देखेंगे. स्थानीय किसान प्रतिनिधियों से केंद्र सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं को लेकर संवाद करेंगे. साथ ही कृषि वैज्ञानिकों से गुजरात में खेती में नवाचार और तकनीकी के प्रयोग को लेकर आवश्यक चर्चा करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भुज में ही स्थानीय sc-st प्रतिनिधियों के साथ भोजन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. कैलाश चौधरी इस दौरान कच्छ भुज के स्थानीय मारवाड़ी राजस्थानी प्रवासी बंधुओं की ओर से आयोजित सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को गोलीमार कर लुड़काया, फिर खुद को मारी गोली
कच्छ भुज में ही रात्रि विश्राम के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार सुबह भुज शहर में चल रही स्वच्छ भारत योजना की प्रगति समीक्षा करेंगे. इसके लाभार्थियों और इससे जुड़े कर्मचारियों से संवाद करेंगे. इस दौरान कैलाश चौधरी स्थानीय लोक सभा सांसद के साथ जिला कलेक्टर के साथ दिशा मीटिंग में भाग लेंगे. दिशा मीटिंग के बाद कैलाश चौधरी गांधीधाम रवाना होंगे. वहां पर प्रवासी मारवाड़ी राजस्थानी बंधुओं की ओर से आयोजित सम्मेलन में भाग लेकर गुजरात से कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें