Jaipur News: जमीन पर कब्जे के विवाद में बुजुर्ग की जान जाने से सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2625666

Jaipur News: जमीन पर कब्जे के विवाद में बुजुर्ग की जान जाने से सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस पर उठे सवाल

Jaipur News: जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोबलाई गांव में जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामा मच गया. परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत और आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए. मुआवजा, नौकरी और डिप्टी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी.

Jaipur News

Rajasthan News: जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोबलाई गांव में जमीनी विवाद एक बड़ी घटना का रूप ले चुका है. तीन दिन पहले कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया, जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया.

घटना के बाद हाईवे पर स्थित बराला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन जुट गए. लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गोविंदगढ़ पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों का आरोप है कि गोविंदगढ़ डिप्टी राजेश जांगिड़ ने पीड़ित परिवार को अपने कार्यालय बुलाकर दूसरी ओर बदमाशों को जमीन पर कब्जा करने की छूट दी.

पुलिस पर गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि घटना से पहले ही पुलिस को विवाद की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनका आरोप है कि बदमाशों को पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है और आरोपियों को डिप्टी के कार्यालय में बैठाकर मेहमानों की तरह ट्रीट किया गया.

ग्रामीणों की मांग – मुआवजा और न्याय
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा और डिप्टी राजेश जांगिड़ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें- Dholpur News: महाकुंभ प्रयागराज भगदड़ में राजस्थान के किसान की मौत, परिजनों ने...

Trending news