Rajasthan News: अजमेर जिले में दूल्हे के तोरण द्वारा पार करते ही दुल्हन ने शादी के लिए मना कर दिया. इसको लेकर दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरवालों के बीच विवाद खड़ा गया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के सावर कस्बे में टोंक जिले के नासिरदा कस्बे के गांव से एक बारात आई, जिसमें दूल्हे के तोरण द्वारा पार करते ही दुल्हन ने शादी के लिए मना कर दिया. वहीं, इस बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरवालों के बीच विवाद खड़ा गया.
इधर, इस मामले को लेकर समाज के पंच पटेलों की बैठक बुलवाई गई और सावर पुलिस ने मामले में दुल्हन के भाई और दूल्हे को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, टोंक जिले के नासिरदा गांव से दूल्हे की बारात सावर कस्बे में आई थी. इस दौरान दूल्हे ने तोरण की रस्म पूरी की और इसके बाद शादी में दूल्हे को चक्कर आ गए. इससे दूल्हे के मन में शक हुआ और उसने फेरे लेने से मना कर दिया.
वहीं, फेरे नहीं होने से शादी में कई घंटे तक गहमागहमी रही. अंत में दुल्हन की जिद के चलते शादी नहीं हुई. इसी को लेकर दोनों घरवालों के बीच झगड़ा हुआ.
इस मामले को सुलझाने के लिए पंचों ने भी कोशिश की लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों जगहों की पुलिस पहुंची. वहीं, दूल्हा और बाराती थाने पहुंचे और पुलिस को सारा मामला बताया.
वहीं, दुल्हन के परिवार के लोग भी थाने पहुंचे और सारी आपबीती बताई. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे. इधर, दुल्हन ने भी शादी के लिए साफ मना कर दिया. ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने दुल्हन के भाई वीरेंद्र सांसी और दूल्हे विजय सांसी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.