Nagaur News: नरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे BDO के साथ धक्का-मुक्की कर हुई मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634924

Nagaur News: नरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे BDO के साथ धक्का-मुक्की कर हुई मारपीट

Merta, Nagaur News: नागौर के मेड़ता रोड थाना में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण करने BDO प्रहलाद राम डूडी पहुंचे, जहां उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट हुई. जानें क्या है पूरा मामला. 

Rajasthan News

Merta, Nagaur News: राजस्थान के नागौर के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के छापरी ग्राम में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे BDO प्रहलाद राम डूडी और स्टेंडिंग कमेटी सदस्य राजूराम रूणवाल के साथ छापरी पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बुढ़िया और उसकी पत्नी ने धक्का-मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी.

दोनों पक्ष मेड़ता रोड थाने पहुंचे, जहां विकास अधिकारी ने पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बुढ़िया पर नरेगा और विकास कार्य में दलाली करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार रामनिवास चौपड़ा और भंवरलाल बुढ़िया के खिलाफ राज कार्य में बाधक डालने का मामला दर्ज कराया. 

वहीं, दूसरी ओर छापरी गांव के पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बुढ़िया ने राजू रुणवाल पर मारपीट करने और सोने की चेन तोड़ने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने परस्पर दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू करती है. 

पढ़िए राजस्थान की एक और खबर 
ऑपरेशन साइबर शील्ड चला पुलिस ने तोड़ी साइबर ठगों की कमर, हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में साइबर क्राइम नियंत्रण के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी तक 7 बिंदुओं पर फोकस करते हुए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले.

अभियान के तहत बड़ी संख्या में सिम कार्ड और मोबाईल ब्लॉक कराए गए. वहीं, चोरी व गुम हुए मोबाइल भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. साइबर क्रिमिनल्स द्वारा ठगी गई रकम को होल्ड कराने और इसमें प्रयुक्त उपकरणों व वाहन आदि को जब्त करने की कार्रवाई भी बड़े स्तर पर की गई. 

डीजीपी यूआर साहू ने कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा साइबर क्राइम नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान साइबर शील्ड चलाया गया. 

इस अभियान में गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल के तहत सक्रिय साइबर अपराधियों पर कार्रवाई, साइबर अपराधियों द्वारा प्रयुक्त सिम व मोबाइल (IMEI) के ब्लॉक की कार्रवाई, गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाने की कार्रवाई, एनसीआरपी, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा पुलिस थानों पर प्राप्त परिवादो पर कार्रवाई, समन्वय पोर्टल पर साइबर अपराध नवीनतम रिकॉर्ड के अपग्रेडेशन, साइबर अपराध प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और साइबर जागरूकता के प्रचार जैसे सात प्रमुख बिन्दुओं पर फोकस किया गया. 

डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 171 प्रकरण दर्ज कर 543 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 319 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई. वहीं, 52 हजार 317 सिम कार्ड व 27 हजार 292 मोबाइल ब्लॉक कराने के साथ चोरी एवं गुम हुए कुल 5201 मोबाइल भी बरामद किए. 

इसके साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा ठगी गई रकम में से 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपये की रकम होल्ड करवा साइबर अपराध में वांछित 133 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 41.63 लाख रुपए नगद सहित बड़ी संख्या में साइबर ठगी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन आदि जब्त किए गए. 

डीजीपी ने बताया कि समन्वय पोर्टल पर साइबर अपराध नवीनतम रिकॉर्ड अपडेशन के तहत अन्य राज्यों से प्राप्त 1 हजार 101 वारण्ट व नोटिस पर कार्रवाई की गई. वहीं, 229 वारंट व नोटिस कार्रवाई के लिए अन्य राज्यों को भेजे गए. इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध प्रकरणों में वांछित 133 अपराधियों को गिरफ्तार किया. 

उन्होंने बताया कि करीब 1 महीने चलाए गए इस अभियान की सफलता में साइबर जागरूकता के प्रसार के लिए 9 हजार 837 कार्यक्रम आयोजित किए गए. डीजीपी साहू ने ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने 41 लाख 63 हजार 760 रुपए नगद सहित साइबर ठगी की वारदातों में प्रयुक्त कुल 35 लैपटॉप, टेबलेट व आईपेड, 58 कम्प्यूटर, सीपीयू व एलईडी, 847 मोबाइल, 740 सिम, 19 राउटर, वाई-फाई व डोंगल, 60 आईडी व अन्य दस्तावेज, 245 बैंक पासबुक व चैकबुक, 10 सेविंग अकांउट किट, 06 फिंगर प्रिन्ट व बायोमेट्रीक मशीन, 660 एटीएम व क्रेडिट कार्ड और 18 चौपहिया वाहन जब्त किए है. श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, जयपुर कमिश्नरेट, बूंदी और जोधपुर कमिश्नरेट के कई थाना इलाकों में बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया. 
 
डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ भी इस दौरान विशेष अभियान चला कर ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया. मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भंडारण, विक्रय और आपूर्ति में संलिप्त अपराधियों पर लगाम कसते हुए 1210 प्रकरण दर्ज करते हुए 122 इनामी सहित 1393 तस्करों को गिरफ्तार कर 54.64 करोड रुपये कीमत के मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग जब्त की गई. 

इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए 23 तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई की. वहीं, तस्करों की निरुद्धगी के लिए एनएसए, पिट एनडीपीएस एवं राजभाषा के अंतर्गत 56 इस्तगासे भी दायर किए.
 
डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि साइबर ठगों, मादक पदार्थ तस्करों और संगठित अपराध में लिप्त बदमाशों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से विशेष अभियान के तहत कार्रवाईयां जारी रहेगी. बदमाशों पर नकेल कसने के लिए नई रणनीति के तहत एक्शन लिया जाएगा. 

Trending news