Bikaner News: बीकानेर से दिल्ली के लिए अब इंडिगो की डेली फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से यह सुविधा शुरू की जा रही है. 1 घंटे 20 मिनट में दिल्ली पहुंचने की सुविधा से व्यापारियों और यात्रियों में खुशी की लहर है.
Trending Photos
Rajasthan News: बीकानेरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अब बीकानेर से दिल्ली और दिल्ली से बीकानेर के लिए हर रोज़ फ्लाइट उड़ान भरेगी. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इस नई सेवा की शुरुआत कल से की जा रही है, जिससे बीकानेर का सीधा संपर्क दिल्ली से और अधिक सुलभ हो जाएगा.
बीकानेर के सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल लंबे समय से हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर प्रयासरत थे. अब उनके प्रयास सफल होते दिख रहे हैं. इस नई सेवा का शुभारंभ स्वयं अर्जुनराम मेघवाल सिविल एयरपोर्ट पर करेंगे. इस घोषणा के बाद से शहर के व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
अब बीकानेर से दिल्ली का सफर मात्र 1 घंटा 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. वर्तमान में एलायंस एयर केवल सप्ताह में दो दिन उड़ान सेवाएं दे रही थी, लेकिन अब इंडिगो की नई डेली फ्लाइट यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी. इससे न सिर्फ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मेडिकल और शैक्षिक कारणों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी. बीजेपी नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड्डयन मंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया है. इस नई सुविधा के साथ बीकानेर के विकास को एक और नई उड़ान मिल गई है.
ये भी पढ़ें- Bundi News: धूमधाम से मनाया गया भगवान देवनारायण का जयंती समारोह