Rajasthan crime: दाल बाटी चूरमा बना रही थी पत्नी, पति ने हथौड़ा मार कर दी हत्या, नाबालिग बेटे ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634991

Rajasthan crime: दाल बाटी चूरमा बना रही थी पत्नी, पति ने हथौड़ा मार कर दी हत्या, नाबालिग बेटे ने बताई वजह

Rajasthan crime News: जयपुर के दूदू में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी थी. कोर्ट ने इस जघन्य अपराध पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया है.

Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू में एक खौफनाक वारदात हुई थी. एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था. कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

चरित्र पर शक के चलते पत्नी की बेरहमी से की हत्या
दरअसल, 14 जनवरी 2023 को कंपाउंडर परशुराम ने दाल बाटी चूरमा बना रही पत्नी सरोज पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी के नाबालिग पुत्र ने उसके विरुद्ध बयान दिया था. उसने बताया था कि आरोपी कंपाउंडर परशुराम को पत्नी मृतका सरोज के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. 

आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
हथौड़े से पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले कंपाउंडर परशुराम को कोर्ट ने आजीवन कारावास व दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. बता दें कि सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक शिवराज चौधरी ने पैरवी की. इससे पहले पूर्व राजकीय अधिवक्ता त्रिलोक सिंह चौधरी ने सरकार की ओर से कुल 27 गवाह परीक्षित करवाए थे.

रिपोर्टर - दिलीप चौधरी

ये भी पढ़ें- डेढ़ साल की मासूम पर फूफा की बिगड़ी नीयत, खून से सने कपड़े देख मां... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news