भीलवाड़ा और भीलवाड़ा ब्लड सेन्टर की मेडिकल टीमों के सहयोग से नांदशा खालसा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 200 यूनिट रक्तदान किया गया.
Trending Photos
Sahara: सालवी समाज नवयुवक सेवा समिति ध्रुव चौखला के तत्वाधान में अरिहन्त हॉस्पिटल भीलवाड़ा एवं भीलवाड़ा ब्लड सेन्टर की मेडिकल टीमों के सहयोग से नांदशा खालसा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
सालवी समाज के शंकर सालवी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष जगदीश नाहरी, उपाध्यक्ष धर्मराज, आम मेवाड़ सालवी समाज चार चौखला अध्यक्ष लीलाधर सालवी, रोशन मेघवंशी, भाजपा उदयपुर शहर जिला प्रभारी एस सी मोर्चा आम मेवाड़ सालवी समाज युवामहासभा मातृकुंडिया के अध्यक्ष देवकिशन ,समिति के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल काला, संरक्षक मोहन लाल गलोदिया, चौखला अध्यक्ष सुरेश, ,रतनलाल आशाहोली ने बाबारामदेव एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया.
शिविर में उदयपुर , चितौड़गढ़ ,राजसमंद ,भीलवाड़ा , के युवाओं और महिलाओं ने भी भाग लिया. शिविर में आए रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए. शिविर में 9 यूनिट रक्तदान महिलाओं द्वारा किया गया तथा कुल 200 यूनिट रक्तदान हुआ. रक्तदान शिव में रक्तदाताओं को शुक्रिया कहा गया. साथ ही 200 यूनिट रक्तदान किया गया.
समाज सेवी लादूलाल पितलिया ने भी रक्तदान किया, गंगापुर थाने के सी आई राजुराम पलासिया, डेलाणा निवासी आर्मी केप्टन नारायण प्रजापत ने शिविर में आकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया. इस दौरान, दयाराम,नारायण ,लक्ष्मीलाल ,प्रकाश ,नारायण बलाई, नवयुवक सेवा समिति भीलवाड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश बलाई ,जयभीम सालवी संस्थान राशमी के अध्यक्ष जानकी लाल, भंवर लाल, पीरू सोनियाणा, भैरुलाल भूतेला ,सम्पत कोशीथल, गणपत, पूरण,जगन्नाथ, जसरा, भैरूलाल, किशन, संजय, कालुराम, डालचंद मदनलाल, कमलेश, नारायणी, नीतू ,सोनिया, प्रियंका, सीमा, मेमा , राधिका, गायत्री देवी सहित समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे.
Reporter- Dilshad Khan
Rashifal 2023 : सूर्य देव 2023 में इन राशियों पर बरसाएंगे कृपा, क्या आप हैं शामिल
Garuda Purana : कहीं अनजानें में बुरी आत्माओं को आकर्षित तो नहीं कर रहे आप ?
हिंदू शास्त्र में ऐसी शादी अच्छी और ऐसी बुरी जानें आपकी शादी कैसी है ?