राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में जनाक्रोश यात्रा के रथ के चौथे दिन और रायपुर मंडल के अंतिम गांव लगभग 26 गावों में जनाक्रोश रथ यात्रा निकालकर जगह-जगह चौपाल लगाकर कांग्रेस सरकार की नाकामिया गिनाई गईं.
Trending Photos
Sahara, Bhilwara News: जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में जनाक्रोश यात्रा के रथ के चौथे दिन और रायपुर मंडल के अंतिम गांव लगभग 26 गावों में जनाक्रोश रथ यात्रा निकालकर जगह-जगह चौपाल लगाकर कांग्रेस सरकार की नाकामिया गिनाई गईं. इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया. साथ ही लोगों ने मिस कॉल लगाकर जनाक्रोश का हिस्सा बनाया.
जनाक्रोश रथ यात्रा रायपुर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रभारी रतन लाल गाडरी के सानिध्य में रायपुर में जनाक्रोश पद यात्रा प्रारंभ की और लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगो को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया.
दौरान वक्ताओं ने सुबह की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और गहलोत सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए आम जनता से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही. उन्हें इस शासनकाल में आ रही शिकायतों को शिकायत पेटी में डालकर प्रदेश भाजपा संगठन तक पहुंचाने की बात भी कही.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री बाबू लाल टांक, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया, विधानसभा प्रभारी श्रवण सिंह राव, विधानसभा संयोजक नाथू लाल शर्मा, सहसंयोजक बलवीर सिंह चुंडावत, मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह जोगरास, महामंत्री हीरा लाल गुर्जर, सूरजमल कुमावत,पूर्व विधायक डॉ बालूराम चौधरी, पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी, भाजपा नेता गोपाल लाल दाधीच, रूप लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष नाथू लाल गाडरी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विमला चेचानी, महामंत्री डॉ मीरा किराड़ आदि मौजूद रहे.
साथ ही गंगापुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तख्त सिंह, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लेहरू लाल भील, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा तातेला, नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर, पूर्व उपाध्यक्ष चतर सिंह सोलंकी, रायपुर सरपंच इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा, रायपुर भाजपा मंडल प्रभारी भगवान कुमावत, कन्हैया माली, राजकुमार वैष्णव, दिनेश माली, सुभाष झवर, विशाल वैष्णव, रघुराज सालवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
Reporter- Dilshad Khan