मांडलगढ़: चारागाह भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1328424

मांडलगढ़: चारागाह भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

अतिक्रमियों की दबंगई की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप पर तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

मांडलगढ़: चारागाह भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Mandalgarh: राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की मांगठला पंचायत के माधोपुरा गांव की सरहद में स्थित चारागाह भूमि पर कच्चा और पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है. 

अतिक्रमियों की दबंगई की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप पर तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

मांडलगढ़ के मांगठला पंचायत के माधोपुरा निवासी नंदलाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा एसडीएम नेहा छीपा को दिए गए ज्ञापन में बताया कि निकट के गांव दल सिंह जी का खेड़ा के बदमाश लोग माधोपुरा की चारागाह पर अतिक्रमण कर रहे हैं. अतिक्रमियों द्वारा खाई खोद कर, फसल बुवाई कर, तारबंदी लगा कर तथा कई जनों ने पक्के निर्माण भी कर लिए है. 

ग्रामीणों ने दी यह जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 200 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने से किसानों व ग्रामीणों को मवेशियों की घास चराई एवं विचरण कराने में समस्या उतपन्न हो गई हैं. ग्रामीणों ने एक बार ग्राम पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के लिए पहल की लेकिन अतिक्रमियों ने हमला करने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी.

ज्ञापन में दी गई यह जानकारी
ज्ञापन में बताया कि चारागाह भूमि से प्रशासन द्वारा शीघ्र ही अतिक्रमियों को बेदखल नहीं किया गया तो दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच झगड़ा होने की नौबत आ सकती है. उक्त समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

क्षेत्र में बढ़ रहे विगत कुछ दिनों से लार अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर आवाज उठाई जाती रही है लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, जिसके चलते अतिकर्मियों के हौसले इतने बुलंद हो गए क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ने लगा इसके खिलाफ आज ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Reporter- Dilshad Khan

भीलवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल

 

Trending news