Bikaner News: बीकानेर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों की 14वीं एल्युमिनी मीट आयोजित हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री तथा महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी मदन दिलावर थे. इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्त आ रहा जब कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेता जेल जायेंगे. कांग्रेस अपना चश्मा बदले,उन्हें मंदिर और मस्जिद के अलावा कुछ नज़र नहीं आता. वहीं शिक्षकों के तबादले पर अब भी मंत्री के बयान से तस्वीर साफ़ ने हो हो पाई की तबादले कब होंगे मंत्री ने कहा की जब करेंगे तब बतायेंगे.
मंत्री ने कहा कि वे इस धरती के ऋणी हैं. उन्होंने इस रज में शिक्षा पाई और इसके कारण आज एक मुकाम हासिल किया है. उन्होंने पुनर्मिलन की परम्परा को बनाए रखने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं.