Bikaner : फसलों को बचाने सड़कों पर किसान, अघोषित बिजली कटौती से परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1338268

Bikaner : फसलों को बचाने सड़कों पर किसान, अघोषित बिजली कटौती से परेशान

किसानों ने लूनकरणसर के लालेरा जीएसएस घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. सैंकड़ों की संख्या में जीएसएस पहुंचे किसानों ने अघोषित बिजली कटौती ओर लाइनमैन के दुर्व्यवहार की शिकायत कर धरना लगाने की चेतावनी दी है.

Bikaner : फसलों को बचाने सड़कों पर किसान, अघोषित बिजली कटौती से परेशान

Bikaner : पश्चिमी राजस्थान में किसान अपनी फसलों को को बचाने की जद्दो जहद मे सड़कों पर उतर आए है. बरानी क्षेत्र के किसान नलकुपो पर अघोषित कटौती को लेकर परेशान है, तो वहीं सिंचाई क्षेत्र के किसान सिंचाई पानी के रेगुलेशन में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.

किसानों ने लूनकरणसर के लालेरा जीएसएस घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. सैंकड़ों की संख्या में जीएसएस पहुंचे किसानों ने अघोषित बिजली कटौती ओर लाइनमैन के दुर्व्यवहार की शिकायत कर धरना लगाने की चेतावनी दी है.

बेटी-बहू दोनों ही हुई वर्जिनिटी में फेल, एक पर लगा 10 लाख का जुर्माना, तो दूसरी पर कह दिया- कुप्रथा है यह

 किसानों का कहना है कि जीएसएस के कर्मचारी मनमर्जी से अपने चहेतों के साइड का फीडर चालू रखते है और अन्य किसानों को बिजली नहीं दी जा रही है. इसी से गुस्साये किसान आज सड़कों पर उतर आये. किसानों ने बताया कि नरमें की फसल सिंचाई नहीं होने से खत्म होने की कगार पर है.

किसानों के मुताबिक लालेरा जीएसएस के कर्मचारियों की मनमर्जी देखने को मिल रही है. किसानों ने बताया कि लाइनमैन से बिजली सम्बंधित सूचना पूछने के लिए फोन करें तो फोन नहीं उठाता है और  कभी फोन उठा भी लें, तो किसानों से ऐसा दुर्व्यवहार करते है कि किसान दुबारा फोन करने की हिम्मत नहीं कर पाते. ऐसे कर्मचारियों को हटाने की मांग की जा रही है.

रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा

बीकानेर की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news