चित्तौड़गढ़ दौरे पर बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान, अधिकारियों की ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231093

चित्तौड़गढ़ दौरे पर बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान, अधिकारियों की ली बैठक

बीसूका उपाध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिले में हर एक पात्र को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर योजना में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें. डॉक्टर चंद्रभान ने कहा कि सभी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करें और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

चित्तौड़गढ़ दौरे पर बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान, अधिकारियों की ली बैठक

Chittorgarh: बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिला परिषद् के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की. 

बैठक में बीसूका उपाध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिले में हर एक पात्र को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर योजना में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें. डॉक्टर चंद्रभान ने कहा कि सभी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करें और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!

जिले का हो समावेशी विकास
बीसूका उपाध्यक्ष ने जिले के समावेशी विकास के लिए एवं ग़रीब, गैर बराबरी और बेरोजगारी कम करने के लिए अधिकतम प्रयास करने की बात कहीं. बीसूका उपाध्यक्ष ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए रोजगार दिवस के सृजन सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली. उन्होंने राजीविका मिशन, श्रम विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सूचना अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, अनुसूचित जाति/ जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद्, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए. 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रगति के आंकडें भेजें उन्हें पहले अच्छी तरह से जांच ले एवं जिला कलक्टर को बताकर ही भिजवाएं, ताकि प्रगति के आंकड़ों में भिन्नता न आएं. उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की है इन योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालित करना बेहद जरूरी है. ताकि आमजन को इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें.

फ्लैगशिप योजनाओं की जानी प्रगति
बीसूका उपाध्यक्ष ने बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, घर - घर औषधि योजना, राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, एक रुपए किलो गेहूं, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, एमएसएमई अधिनियम व प्रमाणीकरण, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, जन सूचना पोर्टल, राजस्थान जन आधार योजना आदि की प्रगति की अधिकारियों से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए.

विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो- जिला कलक्टर
बैठक में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जो भी प्रगति भेजें उसे पहले अच्छी तरह सुनिश्चित कर ले कि आंकड़ें सही भेजें जाएं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकें.

बैठक में राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता, उपवन संरक्षक, उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर बिश्नोई, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Reporter- Deepak Vyas

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news