Nimbahera: लोकनायक संत जैन दिवाकर की 145वीं जन्म जयंती पर डाक टिकट जारी करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399857

Nimbahera: लोकनायक संत जैन दिवाकर की 145वीं जन्म जयंती पर डाक टिकट जारी करने की मांग

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल मारू ने बताया कि लोकनायक संत जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. भारतीय ऋषि परम्परा के महान संत थे.

Nimbahera: लोकनायक संत जैन दिवाकर की 145वीं जन्म जयंती पर डाक टिकट जारी करने की मांग

Nimbahera: प्रसिद्ध वक्ता, जगद वल्लभ, लोकनायक संत जैन दिवाकर श्री चौथमल म.सा. की 145 वीं जन्म जयन्ती कार्तिक शुक्ला त्रियोदशी, 6 नवम्बर 2022 को मनाई जाएगी. इसको लेकर अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति के तत्वावधान में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं इसी क्रम में संगठन समिति ने केंद्र सरकार से जैन दिवाकर श्री चौथमल म.सा. पर डाक टिकिट जारी करवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को पत्र लिखा है.

उक्त जानकारी देते हुए संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल मारू ने बताया कि लोकनायक संत जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. भारतीय ऋषि परम्परा के महान संत थे. उनके जीवन के कण-कण, क्षण-क्षण में मधुरता, करुणा, वात्सल्यता, परोपकोर, अहिंसा, जीवदया व विश्व शान्ति की कामना रमी हुई थी तथा उनकी प्रेरणा से राजा से लेकर रंक तक हजारो व्यक्तियों ने मद्य मांस का त्याग कर हिंया व जीव हत्या को छोड़ कर अहिंसा व करुणा की शरण ली. हजारों लोगों में सदाचारी और सुसंस्कारी जीवन जीने का दृढ संकल्प लिया.

महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष जयंतीलाल डांगी एवं संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी ने पत्र के माध्यम से जैन समाज की भावना से अवगत कराते हुए बताया कि ऐसे लोक नायक राष्ट्र संत जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. की 145 वी जन्म जयन्ती के पावन अवसर पर जैन समाज का आपसे विन्रम आग्रह है कि कार्तिक शुक्ला त्रियोदशी, 6 नवम्बर 2022 को भारतीय डाक द्वारा उनकी स्मृति में डाक टिकिट जारी किया जाता है तो इस पुनीत कार्य के लिए समस्त जैन समाज आभारी रहेगा.

Reporter-Deepak Vyas

ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें

Trending news