सांसद जोशी के जन्मदिन के मौके पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416183

सांसद जोशी के जन्मदिन के मौके पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के जन्मदिन पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर शिविर स्थल पर हुआ.  चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को आयो

सांसद जोशी के जन्मदिन के मौके पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के जन्मदिन पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर शिविर स्थल पर हुआ.

 चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को श्री चंद्र भारती महाराज के हाथों शिविर स्थल पर हुआ. सांसद जोशी जन्मदिन पर आयोजित होने वाले उपयुक्त शिविर के पोस्टर में शिविर के पंजीयन के लिए नंबरों की सूची, देश के ख्यातनाम चिकित्सक के नाम सहित संपूर्ण विवरण लिखा हुआ है.

यह पोस्टर प्रचार सामग्री के माध्यम से गांव-गांव जाकर मरीजों को इस शिविर में आने का आग्रह किया जा रहा है .उपरोक्त शिविर के लिए पंजीयन की सुविधा शुरू हो गई है और पंजीयन के लिए ऑनलाइन मरीज व उनके परिजन निरंतर संपर्क कर रहे हैं.200 चिकित्सक और सैकड़ो नर्सिंग कर्मी मिलकर आने वाले हजारो मरीजो को उचित चिकित्सकीय सुझाव देगे.

शिविर के पोस्टर विमोचन के साथ ही तैयारियो ने अब गति पकड़ ली है. आज आयोजन स्थल पर महंत चंद्र भारती महाराज सहित पूर्व जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट ,मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष गोविंद गदिया सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने इसके पोस्टर का विमोचन किया.

इस अवसर पर संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ,अनिल शिशोदिया, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, विनोद चपलोत,शांतिलाल भराडिया, राधा कृष्ण गदिया ,सुनील ढिलीवाल, हर्षवर्धन सिंह रूद, रघु शर्मा ,गौरव त्यागी, भूपेंद्र सिंह भाटी, बलवंत बाघमार, सुरेश गाडरी, राजन माली, पंकज बसेर, विपिन नाहर, अविनाश शर्मा,नीलेश पटवरी, नवीन सुखवाल आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़े..

जोधपुर की वो मंडी जहां बिकतें है लड़कियों के जिस्म, इन तंग गलियों में फिसल रहे नादान युवा

कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

Trending news