Churu News: प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया चूरू का दौरा, स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607454

Churu News: प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया चूरू का दौरा, स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुए शामिल

Churu News: सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत आज चूरु दौरे पर रहे. मंत्री गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

Churu News: प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया चूरू का दौरा, स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुए शामिल

Churu News: सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत आज चूरु दौरे पर रहे. मंत्री गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना आर्य, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसएसपी जय यादव सहित अतिथि मौजूद रहे. सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ दुर्गा ढाका ने अतिथियों का स्वागत किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से चूरू के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सरकार के विशेष प्रयासों से आमजन की सुविधाओं के विस्तार और प्रशासनिक ढांचे को और सुदृढ़ करेंगे. 

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के संवेदनशील निर्णय से शुरू की गई स्वामित्व योजना से गांवों में संगठित विकास को बढ़ावा मिलेगा. ग्रामीणों को उनकी संपति का कानूनी दस्तावेज मिला है और विभिन्न योजनाओं में उनका लाभ मिल रहा है. इसी के साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. 

उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना पीएम मोदी की मंशानुरूप जनता को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन पहल साबित होगी. इससे महिलाएं सशक्त हो रही हैं और परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. इसी क्रम में हम सभी मिलकर चूरू को समृद्ध बनाने का संकल्प लें. 

विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सरकार सुविधाओं के विस्तार के लिए संकल्पित है. विशेष प्रयासों और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की डबल इंजन सरकार के पहले बजट की घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. अभी नए बजट में आमजन को भरपूर सौगात मिलेंगी. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत सहित लाभार्थियों को स्वामित्व योजनांतर्गत प्रॉपर्टी पार्सल व पट्टे वितरित किए. 

स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी पार्सल एवं पट्टे वितरण के राष्ट्रीय कार्यक्रम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना देश के ढांचे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक पहल है. देश की 60 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती है. पहले ग्रामीणों के पास उनकी संपत्ति के कानूनी दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता था, परंतु स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामीण संपत्ति का कानूनी अधिकार मिलने से विभिन्न योजनाओं में समुचित लाभ ले पा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुधार हो रहा है और आमजन सक्षम बन रहे हैं. स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्र और आमजन की संपत्ति के स्पष्ट नक्शे होंगे, जिससे विकास की प्लानिंग और अधिक सुदृढ़ होगी.

उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से महिलाएं सशक्त हो रही है. स्वामित्व योजना अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को संपत्ति का मालिकाना अधिकार दिया गया है. किसी के साथ पीएम आवास योजना में भी अधिकतर महिलाओं को आवास दिए जा रहे हैं. अब गांवों में समुचित सुविधाएं मिल रही है और आर्थिक सामर्थ्य बढ़ रहा है. हमारे गांव एवं गरीब सशक्त होंगे तो विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा.

Trending news