Churu News: सादुलपुर झुंझुनू सादुलपुर सड़क पर स्थित बेरासर बड़ा गांव में बन्द सड़क निर्माण कार्य को चालू करवाने की मांग कर ग्रामीणों ने धरना देकर संबंधित विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. नारे बाजी कर विरोध जताया.
Trending Photos
Churu News: सादुलपुर झुंझुनू सादुलपुर सड़क पर स्थित बेरासर बड़ा गांव में बन्द सड़क निर्माण कार्य को चालू करवाने की मांग कर ग्रामीणों ने धरना देकर संबंधित विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. नारे बाजी कर विरोध जताया. 5 बजे भाजपा नेता लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया ने अधिकारियों से वार्ता की जिसके बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई.
वहीं धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से झुंझुनू सादुलपुर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. लेकिन बेरासर बड़ा बस स्टैंड पर सड़क निर्माण बंद कर दिया गया, जिसके कारण बस स्टैंड पर स्थित दर्जनों दुकानदारों को दिनभर धूल भरे वातावरण में परेशान होना पड़ रहा है. सड़क पर वाहनों का आवागमन अधिक होने से दिनभर धूल उड़ती रहती है.
सड़क के नजदीक बसने वाले लोगो को दमा जैसे रोग की आशंका से पीड़ित होना पड़ रहा है. इसके अलाव अनेक दोपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो चुके हैं. लगातार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिसके कारण वाहनों की भी कतारे लग गई.
सूचना पर पुलिस प्रशासन तथा तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से सड़क जाम खोलने की बात कही. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. शाम पांच बजे लगभग भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया भी मौके पर पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी,जिला कलेक्टर से वार्ता की, जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया.
वहीं सड़क पर पानी छिड़काव करने के भी निर्देश जारी किए. मौके पर उपस्थित देवेंद्र झाझड़िया ने ग्रामीणों को समझाइश करते हुए धरना समाप्त करवाया. इस अवसर पर जिला मंत्री डॉ कौशल पूनिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश खीचड़, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण जांगिड़, सहित गांव के प्रमुख ग्रामीण उपस्थित थे.