Jalore News: जिले के सायला थाना क्षेत्र के देता कल्ला में कृषि बेरे पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वृद्ध दम्पति को बन्धक बनाकर लूट करने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले पीड़ित के यहां कोई मिट्टी का काम किया था, इस कारण उन्हें कीमती सामान व गहने की जानकारी थी.
इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला चाबी कहां बांधकर रखती है, वो भी पता था. इस कारण मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया. इनमें मुख्य आरोपी पर पूर्व में भी कई अन्यत्र मुकदमे दर्ज है. पुलिस के मुताबिक 12-13 नवम्बर 2024 की मध्यरात्रि में पुलिस थाना सायला क्षेत्र के गांव देताकल्ला में अज्ञात द्वारा भलाराम राजपुरोहित के घर में प्रवेश कर भल्लाराम व उसकी पत्नी (वृद्ध दम्पति) को बन्धक बनाकर घर में से गहने व रूपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
इस घटना को एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने के लिए एएसपी मोटाराम गोदारा, भुपेन्द्रसिह एएसपी त्वरित अनुसंधान सैल जालोर,सायला थानाधिकारी महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बारीकी से अनुसंधान कर प्रकरण का पर्दाफाश कर घटना में शरीक 02 आरोपियों को दस्तयाब कर बाद पूछताछ कर देताकल्ला निवासी छगनाराम चौधरी व मालाराम चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनसे उक्त प्रकरण के अलावा अन्य चारदातों के सम्बध में अनुसंधान जारी है.
दिनांक 13 नवम्बर को भलाराम राजपुरोहित निवासी देता खुर्द ने घटनास्थल सरहद देता कल्ला पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका खेत सरहद देता कला में आया हुआ है. उसके तीन पुत्र है जो तीनों परिवार बाहर रहते है. पीछे घर में वह एवं उसकी पत्नी रहती है. 12-13 नवम्बर 2024 की मध्यरात्रि में चार अज्ञात चोर उसके रहवासी मकान में आये. उन्हें बंधक बनाकर दोनों कमरों में रखें 118 तौला 07 मिलीग्राम सोने के गहने एवं 1,10,000 रूपये बक्से में रखे थे,ले गये.