Churu news: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का हुआ शुभारम्भ,आयोजन में हावी रही राजनीति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1811766

Churu news: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का हुआ शुभारम्भ,आयोजन में हावी रही राजनीति

Churu news today: राजलदेसर कस्बे में राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का शुभारंभ किया गया. इस सरकारी कार्यक्रम में सरकार के नुमाइंदों अनदेखा कर राजनेताओं द्वारा कार्यक्रम को हाइजैक करने की चर्चा जोरों पर है.

Churu news: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का हुआ शुभारम्भ,आयोजन में हावी रही राजनीति

Churu news: राजलदेसर कस्बे में राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का शुभारंभ किया गया. इस सरकारी कार्यक्रम में सरकार के नुमाइंदों अनदेखा कर राजनेताओं द्वारा कार्यक्रम को हाइजैक करने की चर्चा जोरों पर है. कस्बे के युवा भारती स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष गंगा देवी ने की. पालिका अध्यक्ष द्वारा सरस्वती पुजन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. संचालन कर्ता मनोनीत पार्षद द्वारा शपथ दिलाई गई. 

 

मंचस्थ में थानाधिकारी रतनलाल, पुर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक, नगर अध्यक्ष जब्बार खोखर, पालिका उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश घिटाला सहित कांग्रेस के पार्षद प्रतिनिधि मोजूद थे.शहरी ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में मंच पर सिर्फ जनप्रतिनिधि के अलावा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मोजूद नहीं थे. इस सरकारी कार्यक्रम में नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी नदारद रहना एवं नायब तहसीलदार मो.असलम को कार्यक्रम में नहीं बुलाना चर्चा का विषय बना रहा. संचालनकर्ता मनोनीत पार्षद ने नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी को मंच से दूर रखा. 

इसका कारण कांग्रेस के पूर्व पालिका अध्यक्ष  तथा नायब तहसीलदार के बीच अनबन को बताया जा रहा है. कार्यक्रम की रूपरेखा कांग्रेस के पूर्व चेयरमैंन के निर्देश पर होने की जनचर्चा कस्बे के चोक चोराहों पर रही. कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार से जब मंच से दूर रखने की जानकारी चाही तो जनप्रतिनिधियो के दबाव में वे कूछ भी खुलकर नहीं बोल पाये.सवालों पर वे टालमटोल करते नजर आये.इस कार्यक्रम में राजनीतिक हावी होने के कारण अव्यवस्थाऐं भी नजर आई, वही टैण्ट  छोटा होने के कारण बच्चों को मजबूरन धूप में बैठना पड़ा.

यह भी पढ़े-  दिव्या मदेरणा ने समदड़ी सहकारी समिति व्यवस्थापक पर हुए हमले को लेकर फिर पुलिस-प्रशासन को घेरा

Trending news