बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में लौटे स्काउट दल का जोरदार स्वागत, पढ़ें पूरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1528320

बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में लौटे स्काउट दल का जोरदार स्वागत, पढ़ें पूरी खबर

Sardarshahar News: सरदारशहर के बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह जंबूरी से लौटे स्काउट दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया...

स्काउट दल का जोरदार स्वागत

Sardarshahar News: सरदारशहर के बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह जंबूरी से लौटे स्काउट दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के 60 सदस्य स्काउट गाइड दल ने रोहट जिला पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लिया. संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया की स्काउट गाइड जम्बूरी दल ने 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पूर्व तैयारी शिविर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का निरंतर अभ्यास किया और 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कलर पार्टी, स्किलोरामा, फूड प्लाजा प्रदर्शनी, झांकी, मार्च पास्ट शिविर ज्वाल, कैम्प क्राफ्ट आदि में शानदार सहभागिता करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. 

साथ ही मुख्य रूप से सामूहिक लोक नृत्य और एडवेंचर गतिविधि में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. एडवेंचर गतिविधि में सभी स्काउट गाइड ने सभी प्रतियोगिताओं को करते हुए एडवेंचर प्रमाण पत्र और एडवेंचर बैज प्राप्त किया. सामुहिक लोक में नृत्य सरदारशहर के दल ने राष्ट्रपति महोदय के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य का शानदारप्रदर्शन किया, जिसका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भरपूर प्रशंसा की गई. सरदारशहर ने राज्य स्तरीय सामुहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली लोक नृत्य में सरदारशहर का नाम बार बार पुकारना हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जम्बूरी में 37 हजार राष्ट्रीय और विभिन्न देशों के स्काउट गाइड ने सहभागिता की. 

बता दें कि यह जम्बूरी आज तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जम्बूरी हुई है. ऑल ऑवर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान को जंबूरी सर्वोच्च अवार्ड नेशनल चीफ कमिश्नर शिल्ड और नेशनल चीफ कमिश्नर फ्लेग से नवाजा गया. यह हम सब के लिए हमेशा यादगार पल रहेगा. जंबूरी दल का नेतृत्व बाबूलाल स्वामी, इंदु बाला वर्मा, विनोद कुमार मीणा, सुरेश कुमार घोटड़, पुष्पा पूनिया, मीनाक्षी अग्रवाल आदि द्वारा किया गया. स्थानीय संघ के तीन स्काउट ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीतासर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालासर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा बिदावतान, तीन गाइड कम्पनी राजकीय टांटिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर मौहल्ला रामनगर बास, स्वर्ण जयंती स्वतंत्र गाइड कम्पनी आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड ने भाग लिया. 

साथ ही जम्बूरी दल के सरदारशहर पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा बड़े मान सम्मान और गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया है. इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष सुरेशचन्द्र शर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर रामकरण सरावग, गोविंद प्रसाद गौड़, योगेश खिची, निशा माली, सरोज पारीक, रतनलाल घिंटाला, सहायक जिला कमिश्नर स्काउट गजेंद्र सिंह और ओमप्रकाश स्वामी, संयुक्त सचिव अरुणा शर्मा आदि द्वारा सम्मान किया गया.

Reporter: Gopal Kanwar

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news