Trending Photos
चूरू: रेलवे स्टेशन पर बने रेलवे फाटक के पास वर्षों से चली आ रही पानी निकासी की समस्या से अब रामनगर बास के लोग परेशान होकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ खुलकर विरोध में उतर आए हैं.वार्ड नंबर 1, 2 और 3 के लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए एक बोर्ड लगाकर उस पर लिख दिया है कि नगरपालिका सो रही है, कृपया ध्यान से चलें, वार्ड के लोगों ने दीपावली पर्व पर समस्या से परेशान होकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जताया.
वार्ड के लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन नगरपालिका प्रशासन नींद में सोई हुई है, बिना बारिश के ही यहां पर पानी निकासी नहीं होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रामनगर बास स्थित वार्ड नंबर 1, 2 और 3 में रहने वाले लोगों का मात्र इसी एक रास्ते से आवागमन होता है, जिसके चलते तीनों वार्ड के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.एक और जहां नगरपालिका विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर वर्षों से चली आ रही पानी निकासी की समस्या विकास कार्यों के दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है.
वार्ड वासियों ने कहा कि इस बोर्ड को तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक नगरपालिका प्रशासन इस पानी निकासी की समस्या का निस्तारण नहीं कर देती.उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीर इसी कीचड़ में से गुजरने को मजबूर है, जिसके चलते काफी बार राहगीर यहां पर गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं.
बता दें कि तीनों वार्ड के लोगों का यह अनोखा विरोध प्रदर्शन अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई इसे सही भी बता रहा है.हालांकि बोर्ड लगने के तुरंत बाद ही नगरपालिका की ओर से नालों की सफाई के लिए मशीन मौके पर पहुंच चुकी है और पानी निकासी के लिए मशक्कत की जा रही है, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि इस समस्या का स्थाई समाधान नगरपालिका प्रशासन द्वारा कब तक करवाया जाता है.