बाल गृह में बच्चों साथ दौसा कलेक्टर ने मनाई दिवाली, कहा- पढ़ लिखकर बने अच्छे इंसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1408508

बाल गृह में बच्चों साथ दौसा कलेक्टर ने मनाई दिवाली, कहा- पढ़ लिखकर बने अच्छे इंसान

दौसा कलेक्टर कमर चौधरी राजकीय संप्रेषण और किशोर गृह व बाल गृह पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों के साथ दीपोत्सव का त्योहार मनाया बच्चों को मिठाई कपड़े और पटाखे भी वितरित किए.

बाल गृह में बच्चों  साथ दौसा कलेक्टर ने मनाई दिवाली, कहा- पढ़ लिखकर बने अच्छे इंसान

Dausa: दौसा कलेक्टर कमर चौधरी राजकीय संप्रेषण और किशोर गृह व बाल गृह पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों के साथ दीपोत्सव का त्योहार मनाया बच्चों को मिठाई कपड़े और पटाखे भी वितरित किए. इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष गीता मीणा, एसडीएम संजय गोरा , नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीणा सहित संप्रेषण गृह के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने बच्चों के साथ हंसी-खुशी दीपोत्सव का त्योहार मनाया इस दौरान कलेक्टर कमर चौधरी ने बच्चों को सीख देते कहा पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बनो और कामयाबी हासिल करो जिससे उनकी तरक्की होगी और समाज में पहचान बनेगी.

वहीं कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, कलेक्टर कमर चौधरी और नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी, उपसभापति कल्पना जैमन सहित कई पार्षद और आमजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे जहां दीपक जलाकर शहीद स्मारक को जगमग किया और दीपोत्सव के त्योहार पर शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया. कलेक्टर और मंत्री गांधी तिराहे पर स्थित गांधी स्मारक पर भी पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की साथ ही लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान भव्य रंगोली भी बनाई गई तो वही शहर का दौरा कर शहर की सजावट भी देखी.

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दीपोत्सव का त्योहार बेहद खुशी का त्योहार है, लिहाजा सभी मिलजुल कर भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाएं और एक दूसरे से खुशियां बांटे. वहीं कलेक्टर कमठ रोड नियर में जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुशी-खुशी दीपावली का त्योहार मनाए, लेकिन पटाखों से सावधानी भी रखें. वहीं दीपोत्सव के त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारी भी नियुक्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- 

चौरासी में रात को परिवार के साथ बुजुर्ग ने खाया खाना, सुबह घर के पास पेड़ से लटका मिला शव!

राजस्थान में 2 घंटे ही कर सकेंगे दिवाली पर आतिशबाजी, इन जिलों में पटाखों पर लगा बैन

Trending news