Dausa News: लालसोट विधायक रामविलास मीणा की जनसुनवाई, वन विभाग के कर्मचारियों को सुनाई खरीकोठी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2544786

Dausa News: लालसोट विधायक रामविलास मीणा की जनसुनवाई, वन विभाग के कर्मचारियों को सुनाई खरीकोठी

Dausa News: दौसा के लालसोट से विधायक रामविलास मीणा ने आज रामगढ़ पचवारा पहुंचकर जनसुनवाई की. जहां ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्मिकों पर दुर्भावना वस कार्रवाई करने के आरोप लगाए, तो विधायक वन विभाग के कर्मचारियों पर नाराज हो गए.

Dausa News: लालसोट विधायक रामविलास मीणा की जनसुनवाई, वन विभाग के कर्मचारियों को सुनाई खरीकोठी
Dausa News: दौसा के लालसोट से विधायक रामविलास मीणा ने आज रामगढ़ पचवारा पहुंचकर जनसुनवाई की. जहां ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्मिकों पर दुर्भावना वस कार्रवाई करने के आरोप लगाए, तो विधायक वन विभाग के कर्मचारियों पर नाराज हो गए. विधायक ने वन विभाग के रेंजर को लताड़ लगाते कहा लोगों को नाजायज परेशान करना बंद करो.
 
लोगों के गलत तरीके से राज कार्य में बाधा और एसटीएससी एक्ट के मुकदमे जो लगाए गए हैं, उसे 2 दिन में वापस लो नहीं तो दो दिन बाद ऑफिस आकर साफा पहनाकर तिलक लगाकर तुम्हें सम्मान के साथ यहां से विदा करूंगा. विधायक ने लताड़ लगाते कहा ऐसा यहां नहीं चलेगा.
 
उन्होंने कहा कि तुम अपने लिए दूसरी जगह देख लो विधायक रामविलास मीणा का वन विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. अब यह है जांच का विषय है.
 
क्या वन विभाग के कार्मिक दुर्भावना वस कार्रवाई कर रहे हैं या फिर विधायक उन लोगों को शरण दे रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं. हालांकि जनसुनवाई के दौरान बिजली और पानी से जुड़े मुद्दे लेकर भी महिलाएं पहुंची जिन्हें विधायक ने समस्या के निराकरण का भरोसा दिया.

Trending news