Rajsamand News: अचानक वॉट्सअप पर आया वीडियो कॉल, आपत्तिजनक अवस्था में दिखी महिला, हड़पे 8 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602933

Rajsamand News: अचानक वॉट्सअप पर आया वीडियो कॉल, आपत्तिजनक अवस्था में दिखी महिला, हड़पे 8 लाख रुपये

Rajsamand News: राजसमंद की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्सन प्रकरण में डीग जिले के एक आरोपी मुस्ती उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है.

 

Rajsamand News

Rajsamand News: राजस्थान में राजसमंद की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्सन प्रकरण में डीग जिले के एक आरोपी मुस्ती उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में की गई है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: BJP के इस पूर्व MLA ने नरेश मीणा थप्पड़ कांड की करी तारीफ, बोले...

कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि देवगढ़ क्षेत्र के एक वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस थाना साईबर क्राइम में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें एक अज्ञात वॉट्सअप नंबर से वीडियो कॉल आया था, जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में थी. 

आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर 774980 रुपये हड़प लिए थे. पुलिस ने इस मामले में पहले एक आरोपी रॉबिन को गिरफ्तार किया था, जिससे 481500 रुपये बरामद किए गए थे. अब पुलिस ने एक और आरोपी मुस्ती उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है, जो कि राजस्थान के डीग जिले का निवासी है.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

राजसमंद जिले की खमनोर तहसील में स्थित हल्दीघाटी युद्ध क्षेत्र के मूल दरें में डाले गए मलबे को हटाने की मांग विरासत संरक्षण और जीर्णोद्धार समिति ने राजसमंद जिला कलेक्टर से की है. समिति के सदस्यों ने बताया कि हल्दीघाटी युद्ध क्षेत्र के मूल दरें को निर्माणाधीन मेगा हाईवे की आड़ में खुर्द-बुर्द किया जा रहा है, जिससे हमारी गौरवशाली प्राचीन विरासत जमींदोज हो रही है. 

समिति ने जिला कलेक्टर असावा से अपील की है कि उक्त दरें में अब तक डाला गया मलबा हटाकर दरें के सहारे रिटेनिंग वाल बनाने हेतु सड़क निर्माता कंपनी को पाबंद किया जाए और दरें को संरक्षित करते हुए दर्रा दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ दरें में पाथ वे बनाने और इसके दोनों ओर तारबंदी कराने का आदेश फरमाएं.

Trending news