Alwar News: राजस्थान के अलवर में काली मोरी अंडरपास का बजट 3 करोड़ रुपये पास होने के बाद भी अंडरपास नहीं बना. इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी धरने पर बैठी है.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर में काली मोरी अंडरपास का बजट 3 करोड़ रुपये पास होने के बाद भी अंडरपास नहीं बनने के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी धरने पर बैठी है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शहर सचिव तेजपाल सैनी ने बताया कि जो काली मोरी अंडर पास है. इसकी सैंक्शन 2018 में ही हो चुकी थी और सरकार ने 3 करोड़ रुपये इसके मंजूर भी कर दिए गए थे. इसके पश्चात यह कार्य पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया.
पीडब्ल्यूडीके द्वारा जो टेंडर जो दिए गए, उसमें दिसंबर 2022 तक इसको पूरा होना था. इसके ब्लॉक वगैरह सारे बना दिए गए. रेलविंग गाडर वगैरा सारी आ चुकी है. परंतु उसके बावजूद पता नहीं काम सारा कहां रुक रहा है. इस वजह से आज ही 2 साल पहले जो अंडरपास बनना चाहिए था. वह अभी तक नहीं बन पा रहा है.
इससे आम जनता को परेशानी हो रही है क्योंकि पटरी का जो रास्ता है. वो ये अंडर पास का ही रास्ता है, जिससे जनता आराम से सुगमता जा सके. वहीं, पटरी पार ITI कॉलेज भी है. बिजली का ऑफिस भी है. पॉलिटेक्निक कॉलेज भी है और हजारों श्रमिक है, जो कारखाने बने हुए हैं.
वह श्रमिकों को भी आने-जाने की ज्यादा परेशानी है. आज मजबूरन यहां की जनता को पटरी पार करके आना-जाना पड़ रहा है, जिसकी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती हैं. आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किस शहर कमेटी की ओर से यहां धरना देकर के जिला प्रशासन और दोनों वन मंत्रियों को चेताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस अंडर पास का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.