Rajasthan Gram Panchayat: राजस्थान में पंचायत के कार्यकाल खत्म होने से पहले सरपंचों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता हुई.
Trending Photos
Rajasthan Gram Panchayat: राजस्थान में पंचायत के कार्यकाल खत्म होने से पहले सरपंचों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता हुई.
सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिला. मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई. सरपंच संघ का कहना है कि वर्तमान सरपंचों के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आस्वस्थ किया कि इसके लिए हमने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड में जो व्यवस्था पंचायत राज में लागू की गई थी.
उसका अध्ययन करवा लिया है उस पर आज या कल में सकारात्मक निर्णय लेकर आदेश पारित कर दिए जाएंगे. बता दें कि 7 हजार से ज्यादा सरपंचों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी में खत्म हो रहा है.
पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नवसृजन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, जो अप्रैल 2025 तक चलने वाली है. पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन होने से इन ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे.
वहीं, बाकी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल सितंबर 2025 में खत्म होगा. ऐसे में सभी का चुनाव एक साथ करवाएं जाएंगे. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगाने होंगे या अन्य विकल्प के तौर पर समिति बनाकर ग्राम पंचायत के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसको लेकर अभी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है.
जनवरी महीने में 6759 सरपंचों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. 17 जनवरी को 2726 ग्राम पंचायत, 22 जनवरी को 2333, 29 जनवरी को 1700 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसके साथ ही मार्च 2025 में 704 और सितंबर 2025 में 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा. जनवरी के महीने में 210 पंचायत समितियों का भी कार्यकाल पूरा होगा.