Baran News: घर में घुसकर की मारपीट और फायरिंग, गन दिखाकर युवक को धमकाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602508

Baran News: घर में घुसकर की मारपीट और फायरिंग, गन दिखाकर युवक को धमकाया

Baran News: बारां शहर के माथना तिराहे के पास एक युवक को गन दिखाकर धमकाया गया है. रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े 4 बजे महेश सुमन और अन्य व्यक्ति उसके घर आए, गन दिखाकर तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

Baran News

Rajasthan News: बारां शहर के माथना तिराहे के पास एक युवक को गन दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है. परिवादी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार अजय सुमन ने रिपोर्ट दी है.

रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े 4 बजे महेश सुमन और अन्य व्यक्ति उसके घर आए. जहां उन्होंने परिवादी के भाई राकेश गन दिखाकर तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद महेश सुमन ओर उसके साथियों ने परिवादी अजय सुमन पर फायरिंग करने का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

इधर, कोतवाली सीआई वासुदेव ने बताया कि फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है. फिर भी पुलिस पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी महेश सुमन  द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई थी. लेकिन पुलिस पर परिवारजनों ने कोई कार्रवई नहीं करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- जोधपुर में डंपर चालकों के हौसले बुलंद! पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, CCTV वायरल

Trending news